भारत में यात्रा कर रहे चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल ने 28 फरवरी को भारत के कई शहरों में अपनी यात्रा जारी की। चीनी युवा पैलेस एसोसिएशन के महासचिव सुन च्योपो के नेतृत्व वाला पहली दल 28 फरवरी की सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर महाराष्ट्र प्रदेश स्थित औरंगाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचा।
औरंगाबाद के जिला कलेक्टर कुनाल कुमार व स्थानीय युवा व खेल मामलों के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। कुमार ने भाषण देते हुए कहा कि चीन व भारत के युवाओं के बीच आदान-प्रदान ने दोनों देशों की जनता के बीच समझ और विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में बड़ी भूमिका निभायी है। औरंगाबाद शहर का लंबा इतिहास है, जहां विश्व प्रसिद्ध अजंता एवं एलोला गुफा स्थित है। इसके अलावा, औरंगाबाद के लोग भी बहुत मेहमाननवाज हैं। विश्वास है कि चीनी प्रतिनिधिमंडल अवश्य ही यहां अच्छा समय बिताएगा।
इसके साथ-साथ चीनी प्रतिनिधिमंडल के पहली दल के निदेशक सन च्योपो ने कहा कि औरंगाबाद सरकार व लोगों ने हमारा हार्दिक स्वागत किया, जिसके तहत प्रत्येक सदस्य बहुत प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा एक देश का भविष्य है। यदि दोनों देशों के युवकों में आपसी विश्वास व अच्छा आवाजाही होते, तो चीन-भारत मैत्री अवश्य ही और मजबूत होगी। दोनों देशों के संबंध का भविषय भी और उज्जवल होगा।
अंजली