भारतीय युवा व खेल मंत्रालय के निमंत्रण पर 475 चीनी युवकों से गठित युवा प्रतिनिधि मंडल 4 मार्च को भारत के 10 दिनों की यात्रा पूरा करके स्वदेश वापस लौटा।
परिचय के अनुसार, यात्रा के दौरान, चीनी युवकों ने भारत की राजधानी नयी दिल्ली , पश्चिम वाणिज्य केंद्र मुम्बेई तथा मशहूर सांस्कृतिक व तकनीक शहर बंगलौर आदि शहरों का दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल के युवकों ने स्थानीय सरकारी संस्थाओं व युवा संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकातें कीं और भारतीय कारोबारों, विश्वविद्यालयों व गांवों का दौरा भी किया। चीनी युवकों ने भारत के विभिन्न तबकों के युवकों से विस्तृत रूप से रायों का आदान प्रदान किया।