प्रतिनिधिमंडल में चीन की विभिन्न जगहों के युवा कार्यकर्ता, उद्यमी, डॉक्टर, शिक्षक, विद्वान, कलाकार, मीडियाकर्मी और कालेज के छात्र शामिल हैं। चीन व भारत के इतिहास में यह सबसे बड़े पैमाने वाली सांस्कृतिक आदान-प्रदान गतिविधि है। वर्तमान यात्रा को चीन व भारत ने व्यापक महत्व दिया है और इस ओर व्यापक लोगों का ध्यान भी केंद्रित हुआ है। भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल इस युवा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगी।
बताया जाता है कि छह दलों से गठित चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली, मुंबई, आगरा, कोलकाता, बंगलौर, भोपाल व बोधगया आदि शहरों की यात्रा करेगा और वहां की स्थानीय सरकारी संस्थाओं व युवा संगठनों से भी मुलाकात करेगा। साथ ही कारोबार, विश्वविद्यालय, नागरिक बस्ती व ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए भारतीय युवा कार्य व आर्थिक- सामाजिक विकास की स्थिति का सर्वेक्षण भी करेंगे। इसके अलावा, वे युवाओं के साथ भी बातचीत करने के अलावा संयुक्त आदान-प्रदान गतिविधि भी आयोजित करेंगे।