Web  hindi.cri.cn
केरल के राज्यपाल की चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
2012-02-29 13:24:48

भारत की यात्रा कर रहे चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल 28 फरवरी को 6 दलों में महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि के लिए रवाना हुआ।

चीन के चीलिन प्रांत के पिपुल्स प्रक्यूरोटोरेट के उप अटॉर्नी जनरल शंग मेइचुन के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल के दूसरे दल ने केरल पहुंचकर 3 दिवसीय मैत्रीपूर्ण यात्रा शुरू की। केरल के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने राजभवन में चीनी युवा प्रतिनिधियों से मुलाकात की। शंग मेइचुन ने कहा कि युवा देश व विश्व के भविष्य का प्रतिनिधि है। वे न सिर्फ अपने देश का निर्माण कर रहे हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मैत्रीपूर्ण संबंधों का विकास कर रहे हैं। उम्मीद है कि चीन व भारत के युवाओं के बीच आदान-प्रदान से द्विपक्षीय संबंधों को एक नये स्तर पर पहुंचाया जाएगा।

हंसराज भारद्वाज ने कहा कि भारत व चीन की मैत्री का लंबा इतिहास है। इधर के सालों में आपसी आदान-प्रदान व सहयोग बढ़ते रहते हैं। आशा है कि चीनी युवाओँ की वर्तमान केरल यात्रा द्विपक्षीय मैत्री में नया अध्याय जोड़ सकेगी।

रिपोर्ट है कि केरल की यात्रा के दौरान चीनी युवा प्रतिनिधि स्थानीय गांवों का दौरा भी करेंगे और वहां मुख्य पार्टियों के युवा नेताओं, विधान समिति के युवा सदस्यों और स्थानीय विश्वविद्यालय छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। (मीनू)

1 2
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040