27 फरवरी के दोपहर को भारत स्थित चीनी राजदूत चांग येन ने भारत की यात्रा पर आए लगभग 500 लोगों के चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में बैंठक आयोजित की।
चांग येन ने कहा कि चीनी और भारतीय युवाओं का विनिमय व आवाजाही दोनों देशों के युवाओं के आपसी समझदारी, परस्पर विश्वास एवं दोस्ती के लिए लाभदायक है। उम्मीद है कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य इस अवसर पर अच्छी तरह भारत को देखेंगे, समझेंगे और भारतीय दोस्तों से सीखने के साथ-साथ उन्हें चीन के बारे में परिचय देंगे। ताकि दोनों देशों के युवाओं तथा जनताओं के बीच विश्वस व दोस्ती बढ़े और दोनों देशों के संबंध के विकास के लिए ठोस बुनियाद बनाई जाए। (मीरा)