Web  hindi.cri.cn
तिब्बत में मुक्ति प्राप्त तीन भूदासों की कहानी
2011-12-08 13:16:52

मुक्ति प्राप्त भूदास अपने जीवन का मालिक बन गए। वांगत्वे ने जन मुक्ति सेना से भीतरी इलाके के स्कूल में पढ़ने का आवेदन किया। वह चाहता था कि वैज्ञानिक व सांस्कृतिक ज्ञान प्राप्त कर तिब्बत के निर्माण में योगदान करे। चीनी जन मुक्ति सेना की सिफ़ारिश से वांगत्वे ने अपना सपना साकार किया। इस की चर्चा में वांगत्वे ने कहा:

"भीतरी इलाके के स्कूल जाने के पूर्व मैं एक भी अक्षर नहीं जानता था, यहां तक कि तिब्बती अक्षरों से भी अज्ञ था। लेकिन भीतरी इलाके के स्कूल में मैं ने तिब्बती भाषा व चीनी हान जातीय भाषा दोनों सीखी, इसके साथ ही मैं ने गणित, इतिहास आदि के ज्ञान भी हासिल किए।"

आठ साल के बाद वांगत्वे अपनी जन्मभूमि वापस लौटा और अपने को भूदास मालिक के शिकंजे से बचाने वाले चीनी जन मुक्ति सेना के प्रति कृतज्ञ हुए वे सेना में भर्ती हुए और एक सैनिक बने। सेना में अपनी सेवा खत्म करने के बाद वे जन्मस्थान जानांग वापस लौटे और सरकारी विभाग में सेवानिवृत्त होने तक काम करते रहे। आज का जीवन वांगत्वे को बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि अब सेहतमंदी बरकरार रखना उनकी सबसे बड़ी अभिलाषा है। उम्मीद है कि वे लम्बी उम्र जीएंगे, ताकि तिब्बती लोगों के और सुनहरे जीवन देखने का मौका मिलेगा। इस पर वांगत्वे ने कहा:

"मैंने नया व पुराने दो प्रकार के समाज में जीवन बिताया। पुराने तिब्बत में भूदास मालिक जो कहते थे, हमें उस पर करना पड़ता था, भूदासों को कोई व्यक्तिगत स्वतंत्रता नहीं थी, यहां तक कि उन्हें बोलने का हक भी नहीं था। लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल हो गई। मैं हमारी महान मातृभूमि से कहना चाहता हूँ:जाशीदले!"

जानांग कांउटी के वांगत्वे की तरह तिब्बत के अधिकांश भूदासों का जीवन वर्ष 1959 में बदलने लगा। वर्ष 1951 में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति हुई। लेकिन कुलीन लोग राजनीतिक व धार्मिक मिश्रित सामंती भूदास व्यवस्था को नहीं बदलना चाहते। वर्ष 1959 में कुलीन वर्ग के कुछ लोगों ने सशत्र विद्रोह किया। इसके बाद दलाई लामा विदेश में भागा। इसी साल में चीन की केंद्र सरकार ने तिब्बती जनता की उम्मीद के मुताबिक विद्रोह को शांत कर दिया और तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार शुरू किया, जिससे सामंती भूदास व्यवस्था खत्म की गई और भूदास मालिकों की संपत्ति व उत्पादन साधन को भूदासों में बांटा और साथ ही उत्पादन के काम में मुक्ति प्राप्त भूदासों की मदद भी की।


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040