Web  hindi.cri.cn
तिब्बत में मुक्ति प्राप्त तीन भूदासों की कहानी
2011-12-08 13:16:52

पुराने जमाने में भूदास दुभर जीवन निर्वाह करते थे, तो भूदास मालिक कैसा जीवन बिताते थे?लेग्पो गांव से कई सौ किलोमीटर दूर स्थित च्यांगची कांउटी का पानच्वे लुनबु गांव स्थित है, जहां भूदास मालिक का एक बहुत मशहूर जागीर था, जिसका नाम है फाला जागीर। यह जागीर पुराने जमाने में तिब्बत के मशहूर कुलीन परिवार---फाला परिवार का निवास स्थान था, वर्तमान में वह एक पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर है। फाला जागीर आज तक तिब्बत में सब से अच्छी तरह सुरक्षित पुराना जागीर है। जागीर में तीन मंजिला इमारत के फर्शी क्षेत्रफल करीब पांच हज़ार वर्गमीटर है, जो देखने में बहुत शानदार लगता है। जागीर में बौद्ध पूजा भवन, सुर्य प्रकाश वाला कमरा, लीविंग रूम और बेडरूम सब कुछ उपलब्ध थे। कमरे सुसज्जित थे, ओमेगा, रोलेक्स कलाई घड़ी, मिंक ऑवर कोट और महंगा खाद्य पदार्थ, खानपान साधन, आयातित शराब, आयातित सफेद सिरका आदि अभी सुरक्षित देखने को मिलते हैं। ये विलासिता की वस्तुएं पचास व साठ साल पूर्व तिब्बत में अत्यंत मूलयवान थीं। इसके साथ ही बैडमिंटन व टेबल टेनिस खेलना, रोलर स्केटिंग करना और सैर सपाट करना फाला जागीर के मालिकों के अवकाशकालीन मनोरंजन थे।

भूदासों की दुर्दशा और मालिक की वैभव व विलासिक जीवन सामंती भूदास व्यवस्था में पुराने तिब्बत की वस्तुगत स्थिति थी। वर्ष 1959 में लोकतांत्रिक सुधार शुरू होने से पूर्व तिब्बत में लम्बे समय तक राजनीतिक व धार्मिक मिश्रित शासन और बौद्ध भिक्षुओं व कुलीन वर्ग के हुकुमत वाली सामंती भूदास व्यवस्था लागू होती आयी थी। ऐतिहासिक ग्रंथों के अनुसार, पुराने तिब्बत में जन संख्या में पांच प्रतिशत से कम सरकारी अधिकारी, कुलीन, मठों के उच्च स्तरीय भिक्षु तथा भूदास मालिक समाज के तमाम खेतों, घास मैदानों व अधिकांश पशुओं पर कब्जा करते थे, जबकि 95 प्रतिशत से ज्यादा भूदासों के पास खेत व पशु कुछ भी नहीं थे, साथ ही उन्हें भूदास मालिकों के लिए भारी भरकम बेगार व सेवाएं करना पड़ता था, उन का कठोर शोषण किया जाता था और भुखमरी व मारपीट झेलना पड़ता था।

फाला जागीर पांनच्वे लुनबु गांव में स्थित है, जहां हमारी मुलाकात फाला जागीर के भूतपूर्व भूदास वयोवृद्ध तानजङ से हुई। वे हमारे कार्यक्रम में चर्चित तीन मुक्त हुए भूदासों में एक भी हैं। 67 वर्षीय तानजङ फाला जागीर में सात साल तक भूदास रहे थे।


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040