• सेशल में श्री हु चिनथाओ की राजकीय यात्रा सेशल गणराज्य के राष्ट्रपति मिचेल के न्यौते पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ ने 9 तारीख को सेशल की राजधानी विटोरिया पहुंच कर वहां की राजकीय यात्रा शुरू की ।
|
• श्री हु चिनथाओ की मोजाम्बिक यात्रा शुरू चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने आठ तारीख को मोजाम्बिक की राजधानी मापुटो पहुंच कर वहां की राजकीय यात्रा शुरू की ।
|
• चीन-अफ्रीका एकता व सहयोग मजबूत करो-हू चिन-थाओ चीन के राष्ट्राध्य़क्ष हू चिन-थाओ ने 7 तारीख को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया विश्वविद्यालय में चीन-अफ्रीका एकता व सहयोग मजबूत करो और सामंजस्यपूर्ण विश्व को बढावा दो विषयक भाषण दिया और अफ्रीका के साथ पीढ़ी-दर-पीढ़ी मैत्री के सुढृढीकरण औऱ सामंजस्यपूर्ण विश्व के निर्माण के बारे में चीन के विचारों पर प्रकाश डाला।
|
• चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच रणनीतिक सहयोग का साझेदारी संबंद कायम चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ इन दिनों दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं , इस के दौरान उन्हों ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति मबेकी के साथ वार्ता की और संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन बुलाया ।
|
• हू चिंग-थाओ नामीबिया के दौरे पर नामीबिया के राष्ट्रपति पोहाम्बा के न्यौते पर चीन के राष्ट्राध्यक्ष हू चिंग-थाओ ने 5 तारीख को विंडहोका पहुंचकर नामीबिया का राजकीय दौरा शुरू किया।नामीबिया अफ्रीकी महाद्वीप के दक्षिण पश्चिमी भाग में स्थित है,जो सूर्य के पर्याप्त धूप और सुहाने मौसन से लाभांवित है।वह बहुत पुराना इतिहास संपन्न देश तो है,लेकिन अफ्रीकी महाद्वीप में उपनिवेशी शासन से पिंड छुड़ाकर आजादी प्राप्त अंतिम देश भी।इसलिए उसे अफ्रीका में सब से जवान गणराज्य की संज्ञा दी गयी है।
|
|