चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ 8 तारीख को दक्षिण अफ्रीका की अपनी राजकीय यात्रा समाप्त कर मोजाम्बिक की यात्रा के लिए प्रिटोरिया से रवाना हुए ।
दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ ने राष्ट्रपति श्री मुबेकी समेत अनेक दक्षिण अफ्रीकी नेताओं के साथ समान दिलचस्पी वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचार-विमर्श किया और व्यापक सहमति संपन्न की । उन्हों ने प्रिटोरिया विश्वविद्यालय में सभी अफ्रीकी युवाओं के लिए भाषण देते हुए कहा कि चीन और अफ्रीका के बीच मैत्री पीढ़ी दर पीढ़ी रहेगी , दोनों सामंजस्यपूर्ण विश्व के निर्माण के लिए सह-कोशिश करेंगे । श्री हू चिन थाओ ने वहां के ' मानव का हिन्डोला ' नामक अवशेष का दौरा भी किया ।
दक्षिण अफ्रीका श्री हू चिन थाओ की मैत्री व सहयोग अफ्रीका यात्रा का छठा पड़ाव है । इससे पहले वे कैमरून , लाइबीरिया , सूडान , जांबिया और नामीबिया की यात्रा कर चुके हैं । उन की यात्रा में मोजाम्बिक और सैशल भी शामिल हैं ।
|