• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-10 18:01:03    
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ और सेशल के राष्ट्रपति के बीच वार्ता

cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने स्थानीय समयानुसार 10 तारीख की सुबह सेशल की राजधानी विटोरिया में सेशल के राष्ट्रपति श्री मिछेल से वार्ता की। दोनों ने सर्वसम्मति से चीन व सेशल के संबंधों को निरंतर आगे विकसित करने पर मंजूरी दी।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन व सेशल के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के पिछले 30 वर्षों में चीन हमेशा ही सेशल सरकार द्वारा अर्थतंत्र का विकास करने और लोगों के जीवन का सुधार करने के प्रयासों का समर्थन करता रहता है। चीन ने सेशल को हरसंभव मदद दी है।

श्री हू चिन थाओ ने बताया कि चीन व सेशल के बीच संबंध बड़े देश व छोटे देश के बीच सच्ची मैत्री , एकता व सहयोग की मिसाल है। दोनों के बीच संपन्न की गयी सहमति और चीन-अफ्रीकी सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन की उपलब्धियों का कार्यान्वयन करने के लिए श्री हू चिन थाओ ने यथार्थ सहयोग को मजबूत करने पर सुझाव पेश किया, जिस में राजनीतिक आपसी विश्वास की मजबूती , आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का विस्तार और सांस्कृतिक आदान प्रदान व सहयोग का विस्तार आदि शामिल है।

श्री मिछेल ने कहा कि समानता, मैत्री व एकता के आधार पर स्थापित सेशल-चीन संबंध समय की परीक्षा में खरा उतरा है। तथ्यों से साबित हुआ है कि चीन सेशल का सच्चा मित्र है। श्री मिछेल ने दोहराया कि सेशल एक चीन की नीति पर कायम रहेगा।