• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-02-10 15:18:57    
सेशल में श्री हु चिनथाओ की राजकीय यात्रा

cri

सेशल गणराज्य के राष्ट्रपति मिचेल के न्यौते पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ ने 9 तारीख को सेशल की राजधानी विटोरिया पहुंच कर वहां की राजकीय यात्रा शुरू की ।

हिन्द महा सागर पर स्थित सेशल 115 द्वीपों से गठित 455 वर्गकिलोमीटर का एक छोटा सा देश है , उस की जन संख्या सिर्फ 85 हजार । लेकिन अपने यहां के प्रचूर प्राकृतिक पर्यटन संसाधनों और समृद्ध मत्स्य संसाधनों के चलते सेशल अफ्रीका महा द्वीप का सब से धनी देश बन गया ।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ की मौजूदा सेशल यात्रा किसी चीनी राष्ट्राध्यक्ष की पहली सेशल यात्रा है और पिछले बीस सालों में सेशल पर आए प्रथम विदेशी राज्याध्यक्ष भी । इसलिए सेशल सरकार और जनता ने श्री हु चिनथाओ का उच्चतम सम्मान के साथ जोशीला स्वागत किया।

सेशल के राष्ट्रपति मिचेल ने खुद हवाई अड्डे पर पहुंच कर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ के आगमन का स्वागत किया और हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए एक भव्य रस्म आयोजित की । रस्म में उत्साहपूर्ण धुन के बीच श्री हु चिनथाओ ने सेशल गणराज्य के सलामी दल से सलाम लिया ।

स्थानीय रेडियो स्टेशन पर प्रसारित चीनी लोकप्रिय गीतों ने चीनी मेहमानों को घर वापसी का एहसाम प्रदान किया और गहन रूप से महसूस हुआ कि चीन के दोस्त दुनिया के कोने कोने में फैले हुए हैं ।

हवाई अड्डे पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने अपने लिखित भाषण में कहा कि चीन सेशल राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद पिछले तीस सालों में दोनों देश एक दूसरे का सम्मान करते हैं तथा समानता के साथ बर्ताव करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों के व्यवहारिक सहयोग में नयी नयी प्रगति प्राप्त हुई है एवं अन्तरराष्ट्रीय मामलों में सलाह मशविरा और समन्वय बनाए रखा हुआ है । श्री हु चिनथाओ ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उन की मौजूदा यात्रा अवश्य चीन सेशल की परम्परागत मैत्री को मजबूत करेगी , द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण सहयोग का विस्तार करेगी और दोनों के समान विकास को बढ़ावा देगी ।

सेशल की 50 प्रतिशत भूमि पर प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र कायम हुए है , जो पर्यटन के लिए एक अद्भुत दर्शनीय स्थल माना जाता है । संयुक्त राष्ट्र संघ की वर्ष 2006 की मानवी विकास रिपोर्ट के अनुसार सेशल का मानवी विकास सूचकांक विश्व के 47 वें नम्बर पर है , जो अफ्रीका के प्रथम स्थान पर है । सेशल मानव के निवास के लिए बहुत उम्दा देश है और उस का पर्यटन उद्योग देश का स्तंभ उद्योग है , पर्यटन उद्योग की आय देश के सकल उत्पादन मूल्य का 72 प्रतिशत भाग बनती है और हर साल दस करोड़ अमरीकी डालर तक पहुंचती है । सेशल के पास दस लाख वर्ग किलोमीटर का विशेष समुद्री आर्थिक क्षेत्र भी है , इसलिए मत्स्य उद्योग देश का दूसरा स्तंभ उद्योग है ।

चीन और सेशल के बीच वर्ष 1976 में राजनयिक संबंध कायम हुआ , इस के बाद दोनों के बीच आर्थिक , तकनीकी और व्यापारिक सहयोग और आवाजाही निरंतर विकसित हुए । दोनों देशों के बीच आर्थिक तकनीकी सहयोग व मत्स्य सहयोग समझौते संपन्न हुए हैं । चीन सेशल को मशीनरी के उत्पाद , फर्निचर , टेक्सटाइल वस्त्र और प्लास्टिक उत्पाद निर्यातिक करता है और वहां से समुद्री जलीय चीजों का आयात करता है । वर्ष 2006 के जनवरी से नवम्बर तक दोनों में व्यापार की रकम 54 लाख 70 हजार अमरीकी डालर तक पहुंची ।

सूत्रों के अनुसार इधर के सालों में चीन की कुछ वास्तु निर्माण कंपनियों के लोगों ने सेशल में अनेक निर्माण परियोजनाओं के ठेके लिए , उन के वास्तु निर्माण के ऊंचे स्तर और मेहनत व लगन की कार्य भावना ने सेशल सरकार की सराहना जीती । इस पर हमारे संवाददाता ने कहाः

चीनी वास्तु निर्माण कंपनियों ने सेशल में मुख्यतः स्कूल और कार्यालय भवन के निर्माण के मुद्दे लिए , चीनी वास्तु कापरेशन द्वारा ठेके पर निर्मित सेशल की राष्ट्रीय मानदंड ब्यूरो इमारत वहां का एक आदर्श परियोजना बन गयी है । वर्ष 2006 के नवम्बर तक चीन ने सेशल में अनुबंध पर जो निर्माण परियोजनाएं ली है , उन की कुल रकम 27 करोड़ 30 लाख अमरीकी डालर दर्ज हुई है ।