चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने सात तारीख को कहा कि चीन यह पक्ष लेता है कि सूडान की प्रभुसत्ता का सम्मान करने और विभिन्न पक्षों की चिंता पर ख्याल करने के आधार पर राजनीतिक वार्ता के जरिये दारफुर समस्या का समाधान किया जाएगा।
श्री हू चिन थाओ ने उसी दिन दक्षिण अफ्रीका के प्रेटोरिया विश्विद्यालय में भाषण देने के बाद प्रश्नोत्तर में कहा कि दारफुर समस्या पर चीन आशा करता है कि सूडान के विभिन्न पक्ष वार्तालाप की प्रवृत्ति को बरकरार रखकर देश की जातीय सुलह की प्रक्रिया को आगे बढ़ाऐंगे, अफ्रीकी संघ, संयुक्त राष्ट्र संघ और सूडान के बीच संपन्न समाधान के प्रस्ताव का संजीदगी से पालन करेंगे, ताकि दारफुर क्षेत्र की परिस्थिति शांति व स्थिरता की दिशा में विकसित कर सके।
|