Web  hindi.cri.cn

• पिछले 9 वर्षों में चीन ने तिब्बत के विकास में 3 खरब 10 अरब से ज्यादा चीनी य्वान की पूंजी डाली
खबरें
• पिछले 9 वर्षों में चीन ने तिब्बत के विकास में 3 खरब 10 अरब से ज्यादा चीनी य्वान की पूंजी डाली
• चीनी सर्वोच्च विज्ञान-तकनीक पुरस्कार चीन में वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका अदा करे
• चीन विश्व में मोटर गाड़ी का सब से बड़ा उत्पादन व बिक्री देश बना
• 2009 चीन की पर्यटन आय लगभग 12 खरब 60 अरब चीनी य्वान रही
• गत वर्ष पेइचिंग पोर्ट में आने जाने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 1 अरब 40 लाख
• 2009 में समूचे चीन के रेल यात्रियों की संख्या एक अरब 50 करोड़ से अधिक
विस्तृत>>
चित्र

• मकाओ की वापसी की 10वीं वर्षगांठ

• चीनी वायु सेना की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ

• राष्ट्रीय दिवस मनाने की रात्रि

• राष्ट्रीय दिवस परेड से पहले

• पश्चिमी चीन के जोरदार विकास की रणनीति की दसवीं वर्षगांठ
विस्तृत>>
चीन में ग्रासरूट प्रशासन की मजबूती
वर्ष 2009 सत्तारूढ़ पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए एक असाधारण साल रहा । देशी-विदेशी चुनौतियों के सामने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने जनजीवन के सुधार और ग्रासरूट प्रशासन को मजबूत कर बडी उपल्बधियां प्राप्त कीं ।
रोजगार जनता की आशा
रोजगार का मतलब न सिर्फ़ आय है, बल्कि जीवन का सुधार और परिवार की आशा भी है। इसलिये लोगों के जीवन को सुनिश्चित करने के लिये सब से पहले रोजगार सुनिश्चित करना चाहिए।
वर्ष 2009 में चीन का आर्थिक विकास
नयी सदी में साल 2009 चीन के आर्थिक विकास में सबसे मुश्किल वर्ष था, इसमें चीन ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना किया। चीन सरकार ने कारगर कदम उठाकर आर्थिक वृद्धि की कटौती की प्रवृत्ति पर रोक लगाई है।
रिपोर्ट
• चीन का निर्यात विश्व के नम्बर एक पर पहुंचा
• पिछले दस सालों के दौरान सछ्वान प्रांत का अर्थतंत्र चौगुना विकसित हुआ
• कृषि व ग्रामीण विकास से वित्तीय संकट के मुकाबले के लिये अनुकूल स्थिति तैयार
• भीतरी मंगोलिया के विकास का नया ज्वार
विस्तृत>>
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040