दोस्तो , उत्तर चीन की सीमा पर अवस्थित भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश पश्चिमी विकास की रणनीति लागू किये जाने वाले 12 प्रांतों व स्वायत्त प्रदेशों में से एक है । भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष पाटल ने कहा कि चीन द्वारा पश्चिमी विकास की रणनीति को कार्यांवित किये जाने के पिछले दस सालों में भीतरी मंगोलिया ने अपनी श्रेष्ठता के सहारे सृजनात्मक विकास पर कायम रहकर स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं । आगामी दस सालों में भीतरी मंगोलिया आर्थिक विकास के साथ पारिस्थितिकि संरक्षण को जोड़ने पर डटा रहेगा और आर्थिक ढांचे में हेरफेर कर स्वायत्त प्रदेश के अर्थतंत्र का दीर्घकालिक व सतत विकास साकार कर देगा ।
जनवरी 2000 में चीन ने विधिवत रुप से पश्चिमी चीन के 12 प्रांतों , स्वायत्त प्रदेशों व केंद्र शासित शहर में पश्चिमी विकास की रणनीति को लागू कर दिया और नीतियों व धनराशि जैसे सिलसिलेवार कदमों के जरिये पश्चिमी चीन के विकास को बढावा दिया है , तब से भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश तेज विकास के दौर में प्रविष्ट हो गया है । 2002 से 2008 तक के दौरान भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की आर्थिक वृद्धि दर लगातार समूचे चीन में प्रथम स्थान पर बनी रही । 2008 में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का सकल क्षेत्रीय उत्पाद 7 खरब 70 अरब य्वान से अधिक है ,जो 2001 से दुगुना बढ़ गया है ।
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष पाटल ने परिचय देते हुए कहा कि पश्चिमी विकास की रणनीति को लागू किये जाने के पिछले दस सालों में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश ने आर्थिक ढांचे को और श्रेष्ठ बना दिया और प्रारम्भिक तौर पर आधुनिक कृषि , पशुपालन , आधुनिक उद्योग व नये आकार वाले सेवा उद्योग की अपेक्षाकृत व्यवस्थ स्थापित कर ली है । खासकर श्रेष्ठ विशेषता वाले उद्योग को प्राथमिकता देने वाला नया उद्योग अब भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक विकास की टिकाऊ नीव बन गया है ।
श्रेष्ठ विशेषता वाले उद्योग के तेज विकास से ऊर्जा , धातु शोधन , रसायनिक उद्योग , साजसामान निर्माण , कृषि व पशुपालन प्रोसेसिंग उद्योग और हाई टेक समेत ये छै श्रेष्ठ विशेषता वाले उद्योग तैयार हुए हैं , उन का मू्ल्य समूचे स्वायत्त प्रदेश के 50 लाख य्वान की पूंजी वाले उद्यमों के उत्पादन मूल्य का 90 प्रतिशत बनता है । श्रेष्ठ विशेषता वाले उद्योग की प्रेरणा में उद्योग का योगदान जी डी पी का 60 प्रतिशत है ।
विश्व वित्तीय संकट होने पर भी 2009 की पहली से तीसरी तिमाही तक भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के जी डी पी में 16.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है , जो सारे चीन में अव्वल दर्जे पर है । समूचे स्वायत्त प्रदेश की वित्तीय आय और अचल संपत्ति पूंजी आदि आर्थिक आंकड़े भी समूचे देश में अग्रसर रहे हैं । पाटल ने कहा कि 2008 के अंत तक भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश ने वित्तीय संकट से उत्पन्न दबाव को दूर करने में जो सिलसिलेवार समयानुकूल व कारगर कदम उठाये हैं , उन में कुछ आविष्कृत कदम भी शामिल हैं ।
हम ने बिजली सौदे की लचीली नीति अपनायी , ताकि बिजली से संचालित उद्यमों के बिजली का दाम कम हो सके , फिर सरकार , बिजली पावर कारोबार व बिजली सप्लाई जाल जैसे संबंधित विभागों ने समान रुप से बोझ उठाया । इसी प्रकार बिजली से संचालित कारोबारों में प्रयोक्त बिजली का दाम घटने से उत्पादनों की लागत में भारी गिरावट आयी है, बिजली पावर उद्यमों की बिजली क्षमता भी बढ़ गयी है , जिस से स्वभावतः समची आर्थिक परिस्थिति फलती फूलती नजर आयी है ।
आर्थिक विकास के चलते भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश ने उत्तरी चीन के पारिस्थितिकि रक्षा पंक्ति के निर्माण को लक्ष्य बनाकर पारिस्थितिकि निर्माण व पर्यावरण संरक्षण करने में जोर लगाया । 1998 से 2008 तक भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश ने पारिस्थितिकि निर्माण में लगातार 37 अरब य्वान से अधिक धन राशि जुटायी और 8 विशाल पारिस्थितिकि परियोजानाएं पूरी कर ली , जिस से पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकि निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है । आंकड़ों के अनुसार समूचे स्वायत्त प्रदेश में 86 लाख से अधिक हैक्टर भूमि पर वृक्षारोपण लगाया गया है , एक करोड़ 60 लाख हैक्टर रेतीली जमीन और एक करोड़ हैक्टर की पानी कटाव भूमि का सुधार हुआ है ।
पाटल ने कहा कि आगामी दस साल भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के विकास का कुंजीभूत काल होगा , स्वायत्त प्रदेश आर्थिक विकास के पारिस्थितिकि संरक्षण का आत्मसात करने पर कामय रहकर कम भूमि के विकास के जरिये अधिकतर क्षेत्रों के पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकि निर्माण को बढावा देगा ।