Web  hindi.cri.cn
चीन का निर्यात विश्व के नम्बर एक पर पहुंचा
2010-01-12 16:14:20

चीनी कस्टम प्रशासन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2009 में चीन की निर्यात रकम 12 खरब अमरीकी डालर तक पहुंची है, इस से यह निश्चित हुआ है कि वर्ष 2009 में चीन का निर्यात जर्मनी से अधिक निकला है और इस तरह चीन निर्यात के क्षेत्र में विश्व का नम्बर एक का देश बन गया है। लेकिन संबंधित विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि चीन का निर्यात पैमाना बड़ा है, किन्तु निर्यात उत्पादों की संरचना, स्वतंत्र सृजन तथा कारोबारी प्रतिस्पर्धा शक्ति की दृष्टि से चीन को शक्तिशाली व्यापार देश की संज्ञा देना अभी काफी दूर है।

2009 में विश्व व्यापार संगठन के पूर्वानुमान के अनुसार वार्षिक निर्यात रकम की दृष्टि से चीन जर्मनी को पार कर विश्व का सब से बड़ा देश बन जाएगा। साल के अंत में प्रकाशित विभिन्न आंकड़ों के मुताबिक यह स्पष्ट है कि चीन सच ही जर्मनी से आगे निकला है। चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के विश्व अर्थव्यवस्था व राजनीतिक अनुसंधान प्रतिष्ठान के अन्तरराष्ट्रीय व्यापार अध्ययन कार्यालय के प्रधान श्री सुङ होंग ने कहा कि पिछले दस सालों में सामान्य स्थिति में चीन की वार्षिक निर्यात वृद्धि 20 प्रतिशत से अधिक रही और इस तरह चीन के विश्व का सब से बड़ा निर्यात देश बनना प्रत्याशित है, जबकि अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट ने इस प्रक्रिया को और तेज कर दिया। श्री सुङ ने कहाः

वास्तव में इस के दो कारण है, एक है कि पिछले एक दशक से ज्यादा सालों में चीन की निर्यात वृद्धि बहुत तेज है, खासकर हाल के कुछ सालों में चीन की वृद्धि गति जर्मनी से अधिक निकली है, ऐसे में चीन देरसबेर जर्मनी को पीछे छोड़ेगा। दूसरा कारण है कि वित्तीय संकट से विश्व के व्यापार को भारी नुकसान पहुंचा है, जिस में जर्मनी को अधिक नुकसान पहुंच गया। चीन को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है, लेकिन वह अपेक्षाकृत कम साबित हुआ है।

श्री सुङ होंग ने कहा कि जर्मनी के निर्यात उत्पादों में मुख्य़तः विलासिता वाली चीजें और नव व हाई टेक उत्पाद हैं। वित्तीय संकट से प्रभावित होकर बहुत से देशों में सब से पहले विलासिता वाले उत्पादों के आयात में कटौती की है। चीन के मुख्य निर्यात उत्पाद निम्न दाम वाली रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएं हैं जिन पर आर्थिक मंदी का असर अपेक्षाकृत कम है।

विदेशी मीडिया के अनुसार चीन के विश्व का सब से बड़ा निर्यात देश बन जाने पर जर्मनी चिंतित नहीं हुआ, क्योंकि दोनों देशों के निर्यात उत्पाद समान नहीं होते हैं । जर्मन अर्थ जगत के लोगों का मानना है कि चीन की वित्तीय शक्ति की बढ़ोत्तरी से जर्मनी के उद्योगों को बहुत से मौके मुहैया किए जाएंगे और जर्मनी के खेल उत्पाद, वाहन और इंजीनियरिंग उत्पाद पर मांग बढ़ जाएगी और जर्मनी देश के आर्थिक पुनरुत्थान को मदद मिलेगी।

व्यापार पैमाने की दृष्टि से चीन विश्व का सब से बड़ा निर्यातक बन तो गया है, पर श्री सुङ होंग की नजर में चीन अभी एक शक्तिशाली निर्यात देश नहीं है। इस की चर्चा में उन्हों ने कहाः

पैमाने के लिहाजे से चीन की निर्यात वृद्धि सचमुच बहुत तेज है, लेकिन चीन के निर्यात आधार के लिहाजे से चीन का निर्यात मुख्यतः सस्ते दाम और कम श्रम लागत पर आधारित होता है। लेकिन विकसित देशों के निर्यात उत्पाद बहुधा कम्प्यूटर चिप, एलसीडी और विमान जैसे उच्च व सूक्ष्म तकनीक वाली चीजें हैं। चीन का निर्यात उत्पादन सघन श्रम आधारित है जिस में वस्त्र और जूता उद्योग आदि प्रमुख है। यद्यपि चीन कुछ विद्युत व मशीनरी की चीजें भी निर्यातित करता है, तदापि वे अधिकांश प्रोसेसिंग व असेंबली उद्योग के हैं।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार चीन के निर्यात उत्पादों का 60 प्रतिशत विदेशी कारोबारियों द्वारा नियंत्रित कारोबारों से आता है। और तो और, चीन सेवा व्यापार में भी विकसित देशों से कमजोर है। वर्तमान में अमरीका विश्व का सब से बड़ा सेवा व्यापार निर्यातक है ।

श्री सुङ होंग ने कहा कि जर्मनी, अमेरिका, जापान आदि विकसित देश निर्यात उत्पाद संरचना, स्वतंत्र सृजन और केन्द्रीय प्रतिस्पर्धा शक्ति के क्षेत्र में चीन से आगे है । यदि चीन शक्तिशाली व्यापार देश बनना चाहता है, तो उसे निर्यात उद्योगों के ढांचे में समायोजन कर स्तर उन्नत करना चाहिए। उन्हों ने कहाः

चीन का मुख्य प्रयास अपने उत्पादों के दर्जे को उन्नत करना है और धीरे धीरे चोटी के उत्पाद बनाने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए। दूसरी तरफ, चीन को अपने निर्यात काम में स्वतंत्र सृजन पर ज्यादा जोर देना चाहिए और वैज्ञानिक तकनीकी नीति के निर्देशन में चीन के कारोबारों को और ज्यादा अपनी प्रौद्योगिकी और अपनी ब्रांड वाला उत्पाद विकसित करना चाहिए।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040