वर्ष 2001 से अब तक चीन ने तिब्बत के लिए कुल 3 खरब 10 अरब से ज्यादा चीनी य्वान वित्तीय भत्ता व अचल संपत्ति में निवेश के लिए डाले हैं, जिस ने प्रबल रुप से तिब्बत के युगांतर विकास को आगे बढ़ाया है।
तिब्बत स्वायत प्रदेश की विकास व रुपांतरण कमेटी द्वारा दिये गये आंकड़े बताते हैं कि पिछले 9 वर्षों में चीन की केंद्र सरकार ने तिब्बत को लगभग 2 खरब चीनी य्वान की वित्तीय भत्ता दी थी, जिस की वार्षिक वृद्धि दर 20 प्रतिशत से ज्यादा है। तिब्बत में चीन सरकार ने अचल संपत्ति के लिए 1 खरब 10 अरब से ज्यादा चीनी य्वान की राशि प्रदान की है। चीन ने छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग समेत अनेक प्रमुख परियोजनाओं का निर्माण किया, जो तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास से संबंधित हैं।
चीन की केंद्र सरकार के भारी समर्थन ने तिब्बत के अर्थतंत्र व समाज के युगांतर विकास को आगे बढ़ाया है। तिब्बत में कुल घरेलू उत्पादन मूल्य क्रमशः 17 वर्षों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर पर बरकरार रहा है। (श्याओयांग)