Web  hindi.cri.cn
पिछले दस सालों के दौरान सछ्वान प्रांत का अर्थतंत्र चौगुना विकसित हुआ
2010-01-11 17:02:56

चीन के पश्चिम भाग में जोरदार विकास की नीति लागू होने के बाद पिछले दस सालों में वहां के प्रांतों को विकास का अच्छा मौका मिला । सछ्वान प्रांत के गवर्नर च्यांग ज्युफङ ने हाल ही में सी आर आई संवाददाता के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि सछ्वान प्रांत को पिछले दस सालों के जोरदार विकास की नीति से भारी उपलब्धियां प्राप्त हुई, प्रांत के आर्थिक व सामाजिक विकास में बड़ी प्रगति हुई और जी डी पी में चौगुनी वृद्धि हुई जिस से विनाशकारी भूकंप से पैदा भारी विपत्ति और अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से पैदा हुई कठिनाइयों से निपटने के लिए मजबूत आधार तैयार हो गया ।

श्री च्यांग ज्युफङ ने कहा कि सछ्वान प्रांत को प्राप्त सफलता पहले सारे प्रांत की बहुमुखी शक्ति की स्पष्ट उन्नति से व्यक्त हुई है । 2007 में सछ्वान प्रांत का जी डी पी पहली बार 12 खरब य्वान से अधिक निकला,जो चीन का ऐसा नौवां प्रांत बन गया है, जिस का जीडीपी दस खरब को पार कर गया है। यह रकम 1999 की तूलना में चौगुनी अधिक है। 2008 में सारे प्रांत के शहरों और कस्बों की औसत व्यक्ति आय और किसानों की प्रति व्यक्ति औसत शुद्ध आय भी दस साल पहले से दो गुनी हो गयी है।

इस के अलावा सछ्वान प्रांत के आधारभूत सुविधाओं के विकास, पारिस्थितिकी संरक्षण तथा सामाजिक कार्य में भी भारी प्रगति हुई। यातायात में भारी तरक्की की गयी, सछ्वान में पहाड़ ज्यादा और ऊंचे हैं और पहाड़ी रास्ते दुरगम हैं। लेकिन पिछले दस सालों में सड़कों के निर्माण में उल्लेखनीय कामयाबियां हासिल हुईं। सछवान आने के 15 प्रमुख रास्ते निर्मित किए गए और हर जगह पक्की सड़कें बिछायी गयी। अब दुरगम यातायात की स्थिति समाप्त हुई है। श्री च्यांग ने कहाः

अब सछवान में सड़कों की कुल लम्बाई दो लाख 30 हजार किलोमीटर हो गयी है, जो दस साल पहले से सौ प्रतिशत अधिक हुई है। एक्सप्रेस मार्गों की लम्बाई 2188 किलोमीटर हो गयी और 3000 किलोमीटर लम्बे एक्सप्रेस सड़कों का अभी निर्माण हो रहा है। इन का निर्माण पूरो होने के बाद प्रांत में कुल 5100 किलोमीटर एक्सप्रेस सड़कें बिछेंगी। सछ्वान प्रांत के हवाई अड्डों का जोरदार निर्माण भी 1999 से शुरू हुआ। अब हवाई सेवा से यात्रियों की संख्या देश के पांचवे स्थान पर पहुंची है।

पश्चिम चीन के जोरदार विकास की रणनीति से लाभ मिलने से सछवान के पारिस्थितिकी निर्माण में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं। सछ्वान यांगत्सी नदी के ऊपरी भाग में स्थित है। देश में उस ने सब से पहले प्राकृतिक वन संसाधन की रक्षा के लिए खेतों को जंगल का रूप दे दिया और घासमैदान में पशुपालन को बन्द कर उसे हरियाला बनाये रखा गया और नमी जमीनों का संरक्षण किया गया है। प्रांत के उत्तर पश्चिम भाग में रेत की रोकथाम के लिए पेड़ लगाने की बड़ी परियोजनाएं शुरू की गयी। उस ने देश के यांगत्सी नदी घाटी क्षेत्र में पारिस्थितिकी संरक्षण व सुधार के लिए बड़ा योगदान किया और साथ ही वहां के लोगों के जीवन में भी सुधार लाया। पिछले दस सालों में सारे प्रांत में कुल 4 लाख 40 हजार हेक्टर भूमि पर मिट्टी कटाव व जल बहाव पर काबू किया गया और यांगत्सी नदी में बह मिलने वाली मिट्टी की मात्रा में 46 प्रतिशत की कटौती हुई और वनों का क्षेत्रफल 31 प्रतिशत बढ़ा। श्री च्यांग ज्युफङ ने कहा कि यह सभी उपलब्धियां पश्चिम चीन के जोरदार विकास की ऱणनीति का सुफल है।

केन्द्र ने हमें भरसक समर्थन दिया है जिस से सछ्वान प्रांत में पारिस्थितिकी संरक्षण में अच्छा आधार प्राप्त हुआ।

वन्छ्वान भूकंप और वित्तीय संकट की चर्चा में श्री च्यांग ज्युफङ ने कहा कि सछ्वान प्रांत को भारी विपत्ति के दबाव में असाधारण सफलता प्राप्त हुई है। इस का एक कारण यह है कि पिछले दस सालों में पश्चिम चीन के जोरदार विकास से सछ्वान को भारी प्राकृतिक विपत्ति और अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से निपटने में अच्छा भौतिक और तकनीकी आधार हासिल हुआ है। उन्हों ने कहाः

2008 में सछ्वान प्रांत की जीडीपी 12 खरब 50 अरब य्वान तक पहुंचा जो 1999 से करीब चार गुनी अधिक है । पिछले दस सालों के जोरदार विकास से सछ्वान में भारी प्राकृतिक विपत्ति और अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए मजबूत आधार तैयार हो गया है।

श्री च्यांग ने कहा कि भूकंप के बाद सछ्वान ने पुनर्निर्माण को बड़ा बढ़ावा दिया और विभिन्न पुनर्निर्माण और पुनर्वास के काम सुभीता से चल रहे हैं. अनुमान से इस साल के वसंत त्योहार से पहले भूकंप से ग्रस्त सभी लोग नए मकान में रह सकेंगे।

श्री च्य़ांग ज्युफङ ने कहा कि सछ्वान प्रांत की सफलता से जाहिर है कि चीन की पश्चमी भाग की जोरदार विकास रणनीति विकास की धारा व नियम से मेल खाती है और समग्र स्थिति के विकास के लिए हितकारी है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040