वर्ष 2009 में चीन के मोटर गाड़ी बाजार में उत्पादन व बिक्री की मात्रा 1 करोड़ 35 लाख तक पहुंच गयी, इस तरह चीन अमरीका को पार करके विश्व में मोटर गाड़ी का सब से बड़ा उत्पादन व बिक्री देश बन गया। विशेषज्ञों का मानना है कि वर्ष 2010 में चीन के मोटर गाड़ी बाजार में तेज़ वृद्धि होगी। सारे वर्ष में उत्पादन व बिक्री की मात्रा 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा पहुंचने की संभावना है।
वर्ष 2009 में चीनी मोटर गाड़ी उद्योग में पुनर्गठन व विदेशी कारोबार की खरीदारी में भी बड़ी प्रगति हुई। पूर्व छांग आन मोटर गाड़ी ग्रुप व चुंग हांग मोटर गाड़ी ग्रुप ने पुनर्गठित होकरक नये छांग आन मोटर गाड़ी ग्रुप की स्थापना की है। चीनी चच्यांग प्रांत के चीली शेयर लिमिटिड कंपनी व फ़ोर्ड मोटर गाड़ी कंपनी ने वोल्वो कंपनी खरीदने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण वाणिज्य धाराओं पर सहमति प्राप्त की। चीनी पेइचिंग मोटर गाड़ी शेयर कंपनी ने स्वीडन की साब मोटर गाड़ी कंपनी के साथ संबंधित बौद्धिक संपदा अधिकार की खरीदारी समाप्त करने की घोषणा की।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारण चीनी मोटर गाड़ी उद्योग का विकास मंदी में पड़ा था। वर्ष 2009 की जनवरी में चीन सरकार ने मोटर गाड़ी उद्योग की समायोजन व प्रोत्साहन योजना जारी की, जिसने उद्यमों का पुनर्गठन करने, स्वतंत्र सृजन शक्ति मजबूत करने, और नयी प्रतिस्पर्द्धा शक्ति पैदा करने को बढ़ावा दिया।
इस नयी योजना के निर्देशन में वर्ष 2009 में चीन ने मोटर गाड़ी के उपभोग को मजबूत करने की सिलसिलेवार नीतियां व कदम उठाए गए हैं। उन कदमों से चीनी मोटर गाड़ी के बाजार में कई महीनों में उत्पादन व बिक्री की मात्रा लगातार 10 लाख से ज्यादा तक पहुंची।
जानकार लोगों का मानना है कि इस वर्ष चीनी मोटर गाड़ी बाजार में 15 प्रतिशत की वृद्धि गति बहाल होने की संभावना होगी। और सारे वर्ष में उत्पादन व बिक्री की मात्रा 1 करोड़ 50 लाख तक पहुंचेगी। छिंगह्वा विश्वविद्यालय के मोटर गाड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सूंग चेन का अनुमान है कि वर्ष 2020 में चीनी मोटर गाड़ी बाजार में उत्पादन व बिक्री की मात्रा 3 करोड़ कारों तक पहुंचेगी। (चंद्रिमा)