Web  hindi.cri.cn
वर्ष 2009 में चीन का आर्थिक विकास
2010-01-13 18:30:14

नयी सदी में साल 2009 चीन के आर्थिक विकास में सबसे मुश्किल वर्ष था, इसमें चीन ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना किया। चीन सरकार ने कारगर कदम उठाकर आर्थिक वृद्धि की कटौती की प्रवृत्ति पर रोक लगाई है।

वर्ष 2009 में चीन ने आर्थिक वृद्धि को बरकरार रखने की कोशिश करने के साथ साथ आर्थिक ढांचे को भी पटरी पर लाने की कोशिश की। चीन में जीडीपी का दो तिहाई आयात निर्यात पर निर्भर हुआ करता था। इसलिए विश्व वित्तीय संकट का चीन पर काफी असर पड़ा है। चीन में विदेशी व्यापार में भी कमी देखने में आयी। वर्ष 2008 के अंत से चीन की केंद्र सरकार ने ऐलान किया कि चीन भीतरी मांग का विस्तार करने के लिए आर्थिक वृद्धि का बुनियादी माध्यम बनाएगा। नवम्बर 2008 से चीन सरकार ने दो वर्षों में 40 खरब चीनी य्वान के पूंजी निवेश की योजना बनायी।चीन ने घरेलू बिजली उपकरणों, मोटर गाड़ियों, रीयल एस्टेट एवं ऊर्जा की बचत संबंधी उत्पादों की कर-वसूली एवं कीमत नियंत्रित करने की नीतियां अपनायीं। इससे चीन का उपभोक्ता बाजार में जल्द ही सुधार दिखाई दिया। चीन में मोटर वाहनों, आवासीय भवनों व घरेलू बिजली उपकरणों की बिक्री में भारी वृद्धि हुई। घरेलू मांग के विस्तार से आयात निर्यात में कटौती के नुकसान की भरपाई हो सकी।

इतना ही नहीं वर्ष 2009 की शुरुआत से चीन ने लोहा-इस्पात उद्योग, तेल व रासायनिक उद्योग, हल्का उद्योग, टेक्सटाइल उद्योग, लॉजिस्टिक्स उद्योग आदि 10 उद्योगों की व्यवस्था करने की योजना भी बनायी। इसके साथ-साथ सरकार ने उद्योग व वित्तीय नीति से कारोबार के तकनीकी रुपांतरण को तेज़ करने का समर्थन किया। एक साल के प्रयास के बाद प्रमुख उद्योगों के बंदोबस्त एवं पुनरुत्थान की योजना का सकारात्मक परिणाम देखने में आय़ा। कारोबार में लाभ में भी बढ़ोतरी हुई।

वर्ष 2009 में चीन में क्षेत्रीय आर्थिक सामनजस्य का विकास भी हुआ। चीन के पश्चिमी भाग की तेज़ विकास की नीति अपनायी। उत्तर पूर्व चीन के पुराने उद्योगों ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए काफी प्रयास किए। मध्य चीन में देश का अनाज उत्पादन केंद्रों, ऊर्जा व कच्ची सामग्री एवं आधुनिक उपकरणों को निर्मित करने व उच्च तकनीक उद्योग अड्डे एवं समग्र यातायात व परिवहन जॉइटनेट की स्थापना की गयी। पूर्वी चीन में आर्थिक रुपांतरण की स्थिति और मजबूत हुई। क्षेत्रीय आर्थिक ढांचे का बंदोबस्त करके एक दूसरे की श्रेष्ठताओं की आपूर्ति करना और क्षेत्रों का सामनजस्यपूर्ण विकास करना चीन के आर्थिक ढांचे के बंदोबस्त का एक दीर्घकालीन मिशन रहा है।

अब चीन की आर्थिक स्थिति बेहत्तर हो रही है। साल 2010 चीन की 11वीं पंचवर्षीय योजना का अंतिम वर्ष है। चीनी जनता एकजुट होकर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने के साथ-साथ आर्थिक विकास को बरकरार रखने की कोशिश जारी रखेगी।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040