वर्ष 2009 सत्तारूढ़ पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए एक असाधारण साल रहा । देशी-विदेशी चुनौतियों के सामने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने जनजीवन के सुधार और ग्रासरूट प्रशासन को मजबूत कर बडी उपल्बधियां प्राप्त कीं ।
वर्ष 2008 के अंत से अब तक देश की दो हजार से अधिक काउंटियों के जिम्मेदार व्यक्तियों ,सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के निदेशकों ,अदालत के अध्यक्षों व प्रोक्यूरेटोरेट के प्रधानों को विभिन्न जत्थों से अपने-अपने प्रांत की राजधानी व पेइचिंग में प्रशिक्षण मिला है। इस से जाहिर है कि परिवर्तित हो रहा चीन ग्रासरूट सत्ता के निर्माण को बडा महत्व देता है ।
केंद्रीय पार्टी स्कूल के प्रोफेसर य ती छु ने बताया कि नये चीन के 60 वर्ष के इतिहास में बुनियादी इकाइयों के अधिकारियों के प्रति इतने बडे पैमाने वाला प्रशिक्षण दुर्लभ रहा है । यह पार्टी की प्रशासन क्षमता की उन्नति का महत्वूपर्ण तरीका है ,जो समय की मांग से मेल खाता है ।
चू च जुन दक्षिण चीन के क्वांग तुंग प्रांत के छंग छेन शहर की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी समिति के सचिव हैं । राष्ट्रीय काउंटी सचिव प्रशिक्षण क्लास में भाग लेने के बाद उन्होंने छंग छेन में नयी विकास रणनीति लागू की और एक साल के बाद ही इस रणनीति के कार्यान्वयन से बडी सफलता दिखाई पड़ी ।विकास के नये रास्ते के प्रति स्थानीय लोगों का विश्वास पक्का हुआ ।
11 नवंबर 2009 को एक विशेष पत्रकार वार्ता दक्षिण पश्चिमी चीन के हू नान प्रांत की राजधानी शान शा में आयोजित हुई ।यह छांग शा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी समिति द्वारा आयोजित प्रथम पत्रकार वार्ता है । ध्यान रहे, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय महासभा के चौथे पूर्णाधिवेशन ने पार्टी के विभिन्न स्तरों की समितियों से प्रवक्ता व्यवस्था की स्थापना करने की मांग की । संबंधित विशेषज्ञों के विचार में सत्तारूढ़ पार्टी में प्रवक्ता व्यवस्था की स्थापना एक बडी उपलब्धि है ।
वर्ष 2009 में पार्टी की लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार आया है । मतदान से पार्टी के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति उल्लेखनीय बात है । चुनाव से पार्टी की बुनियादी इकाइयों के कार्यकर्त्ताओं को प्रेरणा मिली है । पार्टी की गतिविधियों के प्रति आम पार्टी सदस्यों का हौंसला बढा है ।
15 दिसंबर को दक्षिण चीन के शन शंग शहर की बाओ एन डिस्ट्रिक्ट की पार्टी समिति ने एक साल में पार्टी के प्रतिनिधि कार्यालय की स्थापना का वायदा किया। उन के विचार में पार्टी के प्रतिनिधियों को सभा में भाग लेने के अलावा भी जिम्मेदारी उठानी चाहिए ।
विकास जनता के लिए है और जनता पर निर्भर है । आम लोगों का संतोष प्राप्त करना सब से बडी राजनीतिक उपलब्धि है ।
यह पार्टी का नारा है । वर्ष 2009 में पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने कार्यकर्ताओं के आकलन में जनता की राय पर जोर दिया ।दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में पार्टी के कार्यकर्ताओं के मूल्यांकन में आम आदियों के संतोष का स्तर एक सूचकांक बन गया है ।
वर्ष 2009 में चीन के विभिन्न स्तरों की सरकारों ने पारदर्शिता की दिशा में भी बडा कदम उठाया । सरकारी मामलों का खुलासा करना जनता के प्रति जिम्मेदारी निभाना है ।
दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर के वित्तीय विभाग ने 2009 के अक्टूबर में शहर के 114 विभागों का बजट इंटरनेट पर जारी किया । क्वांग चो वासियों ने व्यापक रुप से इस कार्रवाई का जोरदार स्वागत किया । उन के विचार में इस कार्रवाई से एक साफ व जिम्मेदार सरकार का प्रशासन दिखाई पड़ता है ।