संडे की मस्ती 2015-08-30
2015-08-31 19:12:38 cri
|
zhoumo20150830
|
दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।
दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ दे रही है मैडम श्याओ यांग...।
यांग- हैलो... दोस्तों, आप सभी को श्याओ यांग का प्यार भरा नमस्कार।
अखिल- दोस्तों, इससे पहले हम अपना प्रोग्राम शुरू करें, चलिए हम सुनते हैं यह चीनी गीत।
यांग- इस चीनी गीत का नाम है मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी।
(Chinese Song)









