यांग- दोस्तों, नीदरलैंड में गिएथूर्न नाम का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है इसे दक्षिण का वेनिस या नीदरलैंड का वेनिस भी किया जाता है। यह एक बहुत ही प्यारा सा गांव हैं जहां एक भी सड़क नही है गांव में न गाड़ी दिखेगी न बाइक लेकिन इस गांव की खूबसूरती देखकर आप यही बसने के लिए तैयार हो जाओगे।
नहरों से घिरे इस गांव में आपको कही भी जाना हो तो बोट से ही जा सकते हैं। यहां इलेक्ट्रिक मोटर से नाव चलती है और इसी के जरिये लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं।
कुछ लोगों ने एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे पुल भी बना लिये हैं। इस गांव की स्थापना 1230 में हुई थी यहां इतना पानी 1170 में आयी एक भयंकर बाढ़ से आया था। धीरे-धीरे लोगों ने यहां नहर बनानी शुरु कर दी। तब, शायद किसी को यह अंदाजा भी नहीं होगा कि नहरों के कारण यह जगह दुनिया के नक्शे पर खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में छा जाएगी। इस गांव से कुल 7.5 किलो मीटर लम्बी नहरें निकलती है।
वर्ष 1958 में डच कॉमेडी फिल्म फेनफेयर की शूटिंग यहां होने के कारण गिएथूर्न विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हो गया।
अखिल- वाह मैडम यांग, आपने वाकई में रोचक जगह के बारे में बताकर हम सभी का उस जगह जाने का मन कर गया। चलिए दोस्तों, मैं आपको बताता हूं कि गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बॉयफ्रेंड को लग गए 20 साल।
दोस्तों, बचपन में वादे करना तो आसान होता है पर उन वादों को निभाना बेहद मुश्किल होता है । ऐसे ही कुछ चीन के अनहुई प्रांत के फुयांग शहर में रहने वाले लियांग (30) ने साथ पढ़ने वाली अपनी दोस्त से शादी करने का वादा तब किया था जब उनकी उम्र 10 साल थी और उन्होंने उससे वादा किया था कि सगाई में हीरे की अंगूठी पहनाऊंगा।
स्कूल खत्म होने के बाद दोनों अलग तो हो गए लेकिन लियांग अपना वादा नहीं भूला और उसने 20 साल तक सिक्कों के रूप में पाई-पाई जोड़कर बचपन में किए अपने वादे को निभाने के लिए उसने करीब 1 लाख 23 हजार रुपए (12 हजार युआन) जमा कर लिए। जब सारी रकम जमा हो गई तो उसने सारे सिक्के पहले अखबार में लपेट कर रॉड्स बनाईं फिर उन्हें रिक्शे में रखकर ज्वेलरी शॉप में पहुंचे ।
दुकानदार ये सब कुछ देखकर हैरान रह गया और फिर लियांग ने उसे पूरी कहानी सुनाई और हीरे की अंगूठी खरीदी और ये सब कुछ देखकर दुकान के मालिक ने ज्वेलरी शॉप में इन सिक्कों का एक संग्रहालय बनाने का फैसला किया है और बात यही खत्म नहीं हुई जब लियांग अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा तो वो इस वाक्य को भूल चुकी थी लेकिन जब उसने अंगूठी देकर सारा वादा याद करवाया तब उसकी प्रेमिका की आंखे भर आई और उसने तुरंत शादी के लिए हां कह दी।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|