1. एक बार एक पागल बिना जली बीड़ी पी रहा था। दुसरा पागल आया और कहने लगा- यार बीड़ी से धुंआ नहीं निकल रहा।
पहला पागल बोला- कर दी ना पागलों वाली बात। यह CNG बीड़ी है।
2. दोस्तों, पड़ोस की एक बुढ़िया अपने घर के अंदर बाहर आ जा रही थी। किसी ने उस बुढ़िया से पूछा कि दादी, तुम ऐसे घर के अंदर बाहर चक्कर क्यों लगा रही हो?
उस बुढ़िया ने कहा- क्या कहु बेटा.. मेरी बहु योगा करती हुई बोल रही है कि सास को अंदर लो और बाहर करो।
3. एक बार हाथी का स्कूटर खराब हो गया। चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दी। रास्ते में चींटी ने हाथी से कहा, "यार जरा नीचे होकर बैठ जाओ"।
हाथी ने कहा- क्यों।
चींटी बोली- यार अगर मेरे डैड ने देख लिया तो बेवजह बवाल हो जाएगा।
4. दोस्तों, दिल्ली से भाई अमित कुमार जी ने एक मजेदार बात भेजी है, वो इस तरह है...
कभी-कभी सरकारी बैंक के कर्मचारी बटन ढूंढ ढूंढ कर इतनी स्लो टाइपिंग करते हैं कि कई बार तो बटन भी चिल्ला देते है कि मैं यहां हूं साले पहली लाइन में दबा मेरे को।
बहुत-बहुत धन्यवाद भाई अमित कुमार जी इतनी मजेदार बात भेजने के लिए।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|