विशेष सूचना
2017-05-23 13:34:55 cri
हम सभी श्रोताओं को सूचना देना चाहते हैं कि तकनीकी सुधार की वजह से हमारे प्रसारण की आवृत्ति में परिवर्तन किया जा रहा है। अब से लेकर 27 मई तक शाम को साढ़े 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज़ पर और शाम साढ़े 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक 7265 किलोहर्ट्ज़ पर हमारे कार्यक्रम की आवृत्ति सुनाई नहीं दे सकेगी। इस दौरान आप 9450 किलोहर्ट्ज़ के बदले 11673 या 1269 या 1422 किलोहर्ट्ज़ पर, वहीं 7265 किलोहर्ट्ज़ के बदले 7225 किलोहर्ट्ज़ पर हमारे कार्यक्रम सुन सकते हैं।
उसके बाद 28 मई से 6 जून तक सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 9 बजे तक शॉर्टवेव 15210 किलोहर्ट्ज़ पर हमारी आवृत्ति सुनाई नहीं दे सकेगी । इसके बदले आप 11640 या 13720 या 15350 किलोहर्ट्ज़ पर हमारा प्रसारण सुन सकते हैं।
7 जून से हमारी सभी आवृत्ति सामान्य हो जाएगी। असुविधा के लिए हमें बहुत खेद है।
|
KHAN RADIO LISTENERS CLUB
PHAPHUND-206247
DIUSTT-AURAIYA(U.P.) INDIA
thanks
जानकारी के लिए आप का धन्यवाद्...
अब नियमित रूप से इन नयी फ़्रेक़ुएक्निएस पर आप का प्रोग्राम अच्छे से सुने दे रहा है.