यांग- चलो अच्छा है कि उन दोनों की जोड़ी बन गई है। चलिए मैं बताती हूं एक ऐसी लड़की के ब्लड ग्रुप के बारे में जो सिर्फ 9 लोगों से ही मैच करता है
दोस्तों, दुर्लभतम ब्लड ग्रुप वाली एक चीनी लड़की के जन्मजात दिल की बीमारी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया जिसका ब्लड ग्रुप देश में सिर्फ नौ लोगों से मिल पाया था।
आठ वर्षीय युवेनहाओ का ब्लड ग्रुप पी-टाइप है और दुनिया के सबसे बड़े आबादी वाले देश में इस प्रकार के ब्लड ग्रुप वाले सिर्फ नौ लोग मिले। ब्लड का एक बैग 1,000 किलोमीटर दूर एक बुलेट ट्रेन से भेजा गया था। लड़की जब दो वर्ष की थी तब यह पता चला था कि उसे जन्मजात दिल की बीमारी है।
लड़की का ऑपरेशन करने के लिए चिकित्सकों ने पूरे देश में इस प्रकार ब्लड ग्रुप की खोज की जब जाकर चांगसु में यह मिल पाया। अस्पताल के अनुसार ऑपरेशन के दिन पी-टाइप ब्लड का एक बैग एक बुलेट ट्रेन से चांसू से थ्येनचिन भेजा गया। लड़की की हालत अब स्थिर बताई गई है।
अखिल- दोस्तों, क्या आपने कभी जुडवां जोड़े के बारे में सुना है जो एक ही गांव में रहते हैं। दोस्तों, केरल के मलप्पुरम जिले में स्थित कोडिन्ही गांव को जुड़वां बच्चों के गांव के नाम से जाना जाता है। यहां करीब 350 जुडवां जोड़े रहते हैं जिनमें नवजात शिशु से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं।
विश्व स्तर पर हर 1000 बच्चों पर 4 जुडवां पैदा होते हैं, लेकिन कोडिन्ही में हर 1000 बच्चों पर 45 जुडवां बच्चे पैदा होते हैं। हालांकि यह औसत पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर है। कोडिन्ही गांव एक मुस्लिम बहुल गांव है जिसकी आबादी करीब 2000 है।
इस गांव में घर, स्कूल, बाजार हर जगह हमशक्ल नजर आते हैं। इस गांव में 2008 में 300 बच्चों पर 15 जुडवां बच्चे जन्मे थे जो की अब तक एक साल में जन्मे सबसे अधिक जुडवां बच्चे है। अब इस गांव में 2 के बाद 3 बच्चे भी एक साथ पैदा होने लगे है। ऐसे तीन केस विगत तीन सालों में हो चुके है।
यांग- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपको ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|