Web  hindi.cri.cn

शांगहाई डिज्नी पार्क खुला
भारत में "चीन पर्यटन वर्ष" महोत्सव-2016 के उपलक्ष्य में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल "मैं और चाइना" शीर्षक रचनाओं की प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है।

31 अगस्त 2016 तक आप अंग्रेजी, हिन्दी या तमिल भाषा में "मेरी चीन यात्रा", "मैं और चीन", "चीन में मेरा जीवन" या "चीन में मेरा अनुभव" जैसे विषयों पर लेख लिखें और gotochina@cri.com.cn पर ईमेल करें।

लेख (200 से 800 शब्दों में) , फोटो और परिचात्मक लेख (100 शब्दों में) , लघु विडियो और परिचयात्मक लेख (100 शब्दों में)

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मित्रों को हम उपहार भेंट करेंगे। आशा है आप सक्रिय रूप से इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

                                                                                                                   विस्तृत>>


सीआरआई मित्र श्रोता प्रतिनिधिमंडल का सीआरआई दौरा

भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल की चीन यात्रा समाप्त

चीन दौरे पर आए भारतीय युवाओं ने किया योग

भारतीय युवाओं ने शीआन में देखा टेराकोटा

छंगतु में किशोर विकास केंद्र का दौरा किया भारतीय दल ने

भारतीय युवाओं का ध्यान चीनी छात्रों के सृजनात्मक प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित

भारतीय युवा दल छंगतु के दौरे पर

भारतीय युवाओं ने किया शीआन का दौरा

कलाईमगल

अनुभुति गुप्ता

यश रायजादा

कोमल गुलाटी

सौम्या कंसल

सेलिन एक्का

वाशी नेगी

डॉ. अंकिता मिश्रा

संध्या त्रिपाठी

दीपक जैन

ईशांत गुप्ता

राघव पांडे

नाभात हसन और वाशी नेगी

शोभिता कोहली

मोहित जेठी

हिमांशु गर्ग
विस्तृत>>

छोंगछिंग

ता येन पगोडा और ह्वेन त्सांग की पश्चिम यात्रा

छिनशह्वांग समाधि में योद्धा और अश्व मूर्तियां

डिज़्नीलैंड

चीन का बैंकिंग केंद्र

शांगहाई के बाह्य तटबंध इलाके का रात्रि दृश्य

ह्वेन त्सांग मठ

छिनह्वाई नदी

नानचिंग में स्थित कंफ्यूशियस मठ

क्वांगचो में स्थानीय ऑपेरा

पुष्प-मेला

सुबह की चाय
विस्तृत>>
v 200 भारतीय युवाओं के दल की चीन यात्रा ---  चुन्नीलाल कैवर्त
        आजकल भारत के 200 युवा प्रतिनिधि मंडल चीन की यात्रा पर हैं । 17 से 25 जून तक ये भारतीय युवा पेइचिंग, शांगहाई, शीआन, नानचिंग, क्वांगचो आदि शहरों का भ्रमण करेंगे।प्राचीन सभ्यता वाले देशों के रूप में भारत और चीन के बीच बहुत सी समानताएं मौजूद हैं, इसके साथ ही दोनों के पास अपनी-अपनी विशेषताएं और श्रेष्ठताएं भी हैं।मौजूदा चीन यात्रा भारतीय युवाओं के जीवन में अविस्मरणीय याद बन जाएगी और भारत-चीन मित्रवत आदान-प्रदान में एक और मील का पत्थर साबित होगी......>>
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040