Web  hindi.cri.cn
    200 भारतीय युवाओं के दल की चीन यात्रा ---  चुन्नीलाल कैवर्त
    2016-06-22 16:32:20 cri
    चाइना रेडियो इंटेरनेशनल के सभी दोस्तों को नमस्कार ... नी हाव ।आशा है ,आप सब मंगलमय होंगे।

    आजकल भारत के 200 युवा प्रतिनिधि मंडल चीन की यात्रा पर हैं । 17 से 25 जून तक ये भारतीय युवा पेइचिंग, शांगहाई, शीआन, नानचिंग, क्वांगचो आदि शहरों का भ्रमण करेंगे।प्राचीन सभ्यता वाले देशों के रूप में भारत और चीन के बीच बहुत सी समानताएं मौजूद हैं, इसके साथ ही दोनों के पास अपनी-अपनी विशेषताएं और श्रेष्ठताएं भी हैं।मौजूदा चीन यात्रा भारतीय युवाओं के जीवन में अविस्मरणीय याद बन जाएगी और भारत-चीन मित्रवत आदान-प्रदान में एक और मील का पत्थर साबित होगी।इनमें से 100 युवाओं का एक दल एक सप्ताह तक दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु, क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी क्वेलिन और दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो का दौरा कर रहा है,तो दूसरा दल उत्तर पश्चिमी चीन के शान्नशी प्रांत की राजधानी शीआन, पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत की राजधानी नानचिंग और शांगहाई की यात्रा पर है ।इस भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल चीन की यात्रा के विषय में श्याओथांग दीदी की विस्तृत रिपोर्ट सुनने और पढ़ने को मिल रही है । जो हम श्रोताओं के लिए भी शिक्षाप्रद और ज्ञानवर्धक है ।

    भारतीय युवाओं ने शीआन में सुप्रसिद्ध महा त्सीअन मठ और महा शिंगशान मठ का दौरा किया। तायान पगोडा यानी जंगली हंस पगोडा महा त्सीअन मठ में स्थित है, जहां महाभिक्षु ह्वान त्सांग ने भारत से लाए बौद्ध सूत्रों का अनुवाद किया था।पिछले साल भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की चीन यात्रा का पहला पड़ाव भी शीआन शहर था। कहना न होगा कि शीआन चीन-भारत मैत्री का एक आदर्श शहर है। यहाँ भारतीय युवाओं ने विश्वविख्यात टेराकोटा यानी छिन राजवंश के पहले सम्राट छिन शह्वांग की सिपाही अश्व मूर्ति सेना को देखा। भारतीय युवाओं ने सछ्वान प्रांत में सछ्वान प्रांतीय संग्रहालय जाकर पाशू संस्कृति और चीनी पारंपरिक संस्कृति का अनुभव किया। छंतू में इनको चीनी हस्तलिपि, चीनी कूंफ़ू, सछ्वान के विशेष पकवान थांग-युआन बनाना, सछ्वान ओपेरा का मुखौटा बनाना, चीनी पारंपरिक डाइंग और आटे से मूर्ति बनाने जैसी जानकारी सीखने का भी अनुभव मिला।

    सछ्वान प्रांत में भारतीय युवा दल ने 20 जून को राजधानी छंगतु स्थित शीनान जातीय विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में भारतीय युवाओं ने बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे की विस्तृत जानकारी ली और उन्होंने कॉलेज छात्रों की सृजनात्मक उद्यमिता से जुड़ी प्रदर्शनी देखी। चीन के बारे में भारतीय युवा श्रेष्ठा ,प्राजक्ता,अंकिता ,अचिंत्यसिंह,समर्थ गोयल ,मनन,राघव भसीन,सुशांत शुक्ला, सरन्या श्री पालानिसामी,शिल्पी मिश्रा,अदिति भट्ट और विष्णुप्रसाद के विचारों ने मेरे दिल को छू लिया । चीन और भारत मित्रवत पड़ोसी देश हैं। प्राचीन सभ्यता वाले देशों के रूप में भारत और चीन के बीच बहुत सी समानताएं मौजूद हैं। आशा है,हमारे ये युवा चीन-भारत मित्रता के सुनहरे भविष्य के लिए बड़ी शक्ति प्रदान करेंगे।

    सार्थक और सजीव रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए श्याओथांग (सपना) दीदी को कोटिशः धन्यवाद ।

    शुभकामनाओं सहित,

    आपका नियमित श्रोता और वेब यूजर

    चुन्नीलाल कैवर्त (अध्यक्ष)

    -ग्रीन पीस डी-एक्स क्लब सोनपुरी ,पोस्ट टेंगनमाड़ा ,

    जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ,पिन - 495116 INDIA

    Mob.N. +91-9424172894

    Email : clkaiwart@gmail.com

    -Chunnilal Kaiwart (Prz.)

    -Green Peace DX Club Sonpuri,

    Post Tenganmada,Dist. Bilaspur (C.G.)

    PIN 495116 INDIA

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040