टिप्पणी

चीन में पहली "पांडा थीम" ट्रेन का छोंगछिंग में शुभारंभ हुआ

चीन में पहली "पांडा थीम" ट्रेन का छोंगछिंग में शुभारंभ हुआ

18 जून को, चीन (छोंगछिंग) मोनोरेल परिवहन विकास उपलब्धियां प्रदर्शनी और संवर्धन सम्मेलन तथा 2025 अंतर्राष्ट्रीय मोनोरेल परिवहन (छोंगछिंग) सतत विकास मंच चीन के छोंगछिंग शहर में आयोजित किए गए। इस प्लेटफॉर्म पर निर्मित चीन की पहली "पांडा थीम" स्ट्रैडल-टाइप मोनोरेल ट्रेन का भी प्रचार सम्मेलन में आधिकारिक रूप से अनावरण किया गया। ट्रेन में डिज़ाइन तत्वों के रूप में पांडा का उपयोग किया गया है। ट्रेन के बाहरी हिस्से में पांडा की क्लासिक काले और सफेद रंग को अपनाया गया है। ट्रेन के सामने वाले हिस्से को पांडा के सिर के आकार में डिज़ाइन किया गया है। कार बॉडी के दोनों तरफ पांडा पैटर्न पेंट किए गए हैं। पांडा तत्वों को गाड़ी के अंदर की सीटों, हैंडरेलों और हैंगिंग रिंगों में भी हर जगह देखा जा सकता है।
20-Jun-2025