टिप्पणी

सर्दियों में धूप का आनंद लें

चीन की राजधानी पेइचिंग स्थित छाओयांग पार्क पेइचिंग की चौथी रिंग रोड के भीतर सबसे बड़ा पार्क है। इसका कुल नियोजित क्षेत्रफल 288.7 हेक्टेयर है। पार्क में जल का क्षेत्रफल 68.2 हेक्टेयर है और हरितीकरण की दर 87 प्रतिशत है। यह पूरे साल भर मुफ्त में खुला रहता है। छाओयांग पार्क में कई सालों से अंतर्राष्ट्रीय शैली महोत्सव, समुद्रतट कार्निवल, अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन और संस्कृति महोत्सव का आयोजन होता है, जो बड़ी संख्या में निवासियों और पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। अवकाश के समय में लोग पार्क में घूमना पसंद करते हैं। सर्दियों में वे यहां आकर धूप का आनंद लेते हैं। यहां आकर बच्चे भी खेल के मैदान में मज़ा लेते हैं और छोटे चिड़ियाघर में घुड़सवारी करते हैं और तरह-तरह छोटे जानवरों को खाना खिलाते हैं।

03-Dec-2024