Wednesday   may 28th   2025  
Web  hindi.cri.cn
भारतीय युवाओं का ध्यान चीनी छात्रों के सृजनात्मक प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित
2016-06-21 12:31:18 cri


दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत में भारतीय युवा दल ने 20 जून को राजधानी छंगतु स्थित शीनान जातीय विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में भारतीय युवाओं ने बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे की विस्तृत जानकारी ली और उन्होंने कॉलेज छात्रों की सृजनात्मक उद्यमिता से जुड़ी प्रदर्शनी देखी।

शीनान जातीय विश्वविद्यालय में उद्यमिता केंद्र की स्थापना वर्ष 2010 में हुई, जो विभिन्न तरह के संसाधन एकत्र करके विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों की श्रेष्ठता दिखाते हुए विद्यार्थियों को सृजनात्मक उद्यमिता का मंच मुहैया करवाता है।

तमिलनाडु से आए विजय ने प्रदर्शनी को देखकर कहा कि इस विश्वविद्यालय के छात्रों के डिज़ाइन वाली परियोजनाओं को आसानी से अंजाम किया जा सकता है, इसके साथ ही उनका भविष्य भी उज्जवल है। इस प्रकार के कार्यक्रम का सामाजिक अर्थ है, कई क्षेत्रों में भारतीय युवा इनसे सीख सकते हैं।

(श्याओ थांग)

1 2 3 4 5 6
आप  की  राय  लिखें
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040