पेइचिंग का प्राचीन शाही प्रासाद
2015-05-11 15:28:43 cri
पुराने शाही प्रासाद के प्रमुख वास्तुओं का परिचय
मकानों के विन्यास और उन के कार्य के अनुसार पुराना शाही प्रासाद बाहरी भवन और अंतःपुर दो भागों में बंटता है। थाई ह द्वार के भीतर 30 हज़ार से ज़्यादा वर्ग मीटर विशाल खुला आंगन बाहरी भवन भाग का केंद्र है, जहां थाइ ह महल, चुंग ह महल व पाओ ह महल शान से विराजमान हैं, वे तीन प्रमुख भवन की संज्ञा से मशहूर है। ये तीन भवन पुराने शाही प्रासाद की प्रमुख इमारतें हैं, तीनों भवन ऊंचाई एवं डिजाइन में अलग अलग हैं। इन के छत छज्जे भी विविध रूपों में है जो देखने में परिवर्तनशील और अलंकृत लगते हैं।