मकानों के विन्यास और उन के कार्य के मुताबिक पुराना शाही प्रासाद बाहरी भवन और अंतःपुर दो भागों में बंटता है, दोनों भागों की सीमा छ्येन छिंग द्वार है। छ्येन छिंग द्वार के दक्षिण में बाहरी भवन का भाग है और उस के उत्तर में अंतःपुर महल है।
बाहरी भाग में विराजमान प्रमुख भवन थाइ ह महल, चुंग ह महल व पाओ ह महल सामंती सम्राटों द्वारा शासन करने और रस्म-समारोह आयोजित करने वाला स्थल था, जिसे लोग"चिन ल्वान भवन"या"अग्र दरबार"कहते थे। इस के अलावा केंद्रीय क्षेत्र की पूर्वी ओर वन ह्वा महल, वन य्वान मंडप, शांग स सदन और नान सान स्वो कार्यालय थे और पश्चिमी ओर ऊयंग महल एवं गृह विभाग आदि की इमारतें थीं।
अंतःपुर भाग में छ्यानछिंग महल,चौथ्ये महल और खुननिन महल केंद्र में अवस्थित हैं। दोनों ओर यांगशिन महल, पूर्वी व पश्चिमी छह अन्तःपुर, ज्येकुंग महल और यु छिंग महल हैं, पिछवाड़े में शाही उद्यान है। इन महलों में सम्राट और उस के सम्राज्ञी व रानियां रहते थे। अंतःपुर भाग के पूर्व में स्थित निनशो महल छिंग राजवंश के सम्राट छ्यानलुंग द्वारा अपनी वृद्धावस्था में सत्ता त्याग के बाद रहने के लिए तैयार किया गया निवास था। अंतःपुर भाग के पश्चिम में छिनिन महल और शो आन महल आदि स्थित हैं। इन के अलावा छोंग ह्वा महल और पेई वू स्वो आदि इमारतें भी हैं।