क्यों पुराने शाही प्रासाद में ज़्यादा"ड्रैगन"हैं
लाल निषिद्ध नगर ड्रैगन की दुनिया है, उसमें नाना आकृतियों में ड्रैगन की सजीव तस्वीरें देखने को मिलती हैं। चीन के सामंती समाज में सम्राट को"ड्रैगन का पुत्र"माना जाता था, जो पृथ्वी का इकलौता शासक था। लाल निषिद्ध नगर मिंग व छिंग दो राजवंशों का राजमहल था, इसलिए नगर के महलों, पुलों, सीढियों, पत्थर मूर्तियों, सम्राटों व सम्राज्ञियों के राजमुहर, वस्त्र आभूषणों और दरबारी सामानों आदि पर ड्रैगन के चित्र अलंकृत और सुसज्जित थे। आखिर में शाही प्रासाद में कितने ड्रैगन हैं?उन की संख्या साफ साफ बताना असंभव है। कुछ लोगों ने मोटे तौर पर अनुमान लगाया है कि पुराने शाही प्रासाद में 8000 से ज़्यादा भवन हैं, यदि औसतः हरेक भवन में छह ड्रैगन हो, तो कुल मिलाकर 40 हज़ार ड्रैगन मिलेंगे। यदि इमारतों पर सजावटी कामों और सभी दरबारी सामानों पर अंकित ड्रैगनों को संख्या में जोड़ा जाए, तो उन की संख्या अनगिनत होती है।
कुछ लोगों ने हिसाब किया है कि थाई ह महल के छत छज्जों और वर्षा के पानी को नीचे बहा लेने के लिए निर्मित गोलाकार खपरैलों पर कुल 2632 ड्रैगन के चित्र हैं, बाहर निकले छज्जों, दरवाजों व खिड़कियों और सजावटी कामों पर 5732 ड्रैगन की डिज़ाइनें हैं, महल के भीतरी छज्जों और धरनों पर 4037 ड्रैगन की तस्वीरें हैं, महल में स्वर्ण स्तंभों, पाटन, सिंहासन, स्क्रीनों और फ़र्निचरों पर कुल 609 ड्रैगन की तस्वीरें हैं, महल की दीवारों, भित्तियों व गर्म कमरे के द्वार परदे आदि स्थलों में कुल 542 ड्रैगन की तस्वीरें हैं। यह एक अपूर्ण आंकड़ा है। थाई ह महल के अंदर व बाहर ड्रैगन के रूप में नक्काशियों तथा मूर्तियों की संख्या 13844 से भी ज़्यादा हैं। राज महल में दस हज़ार से ज्यादा ड्रैगनों की सजावट व डिज़ाइन से महल में गांभीर्य व रहस्यता का माहौल उत्पन्न होता था, जिससे सम्राट का ईश्वरीकरण करने और प्रजा को डरा देने का असर पड़ता था।