विशेषज्ञों के विचार में शांगहाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन बड़ा महत्वपूर्ण है शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की राज्याध्यक्ष परिषद का छठा सम्मेलन सफलतापूर्वक चीन के शांगहाई शहर में हुआ । अखिरकार , मौजूदा शिखर सम्मेलन पर ध्यानाकर्षक मुद्दे क्या है और संगठन के आगे विकास के लिए शिखर सम्मेलन की क्या भूमिका है , इसे ले कर हमारे संवाददाता ने चीनी समाज विज्ञान अकादमी के शांगहाई सहयोग संगठन के अनुसंधान केन्द्र के महा सचिव श्री सुन ज्वांग ची से साक्षात्कार लिया ।
|
शांघाई सहयोग संगठन के छठे शिखर सम्मेलन का आयोजन शांघाई में हुआ शांघाई सहयोग संगठन के छठे शिखर सम्मेलन का आयोजन 5 तारीख को पूर्वी चीन के शांघाई शहर में शुरु हुआ । विभिन्न सदस्य देशों के राजनेताओं तथा सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों ने संगठन की स्थापना से अभी तक के पांच सालों में विकास की उपलब्धियों व अनुभवों का सारांश किया । संगठन के भावी विकास पर भी विचार-विमर्श किया गया, और आपस में सहयोग करने की ठोस रूपरेखा व योजना तय की गयी ।
|
शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में अवश्य पूर्ण सफलता हासिल होगी शांगहाई सहयोग संगठन की राज्याध्यक्ष परिषद का छठा स्म्मेलन 15 जून को चीन के शांगहाई शहर में आयोजित होगा । संगठन के महा सचिव श्री चांग क्वांगते ने 6 तारीख को पेइचिंग में हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन संगठन की विकास प्रक्रिया में एक अहम घटना है और एशिया यूरोप तथा अन्तरराष्ट्रीय राजनीतिक जीवन की एक महत्वपूर्ण घटना है , शिखर सम्मेलन अवश्य ही पूरी तरह सफल होगा ।
|
शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन का विशेष महत्व होगा शांगहाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन चीन के शांगहाई शहर में आयोजित होने की पूर्ववेला में चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ ने 30 तारीख को पेइचिंग में संगठन के सदस्य देशों के संवाददाताओं के संयुक्त साक्षात्कार में कहा कि मौजूदा शिखर सम्मेलन का विशेष महत्व होगा और वह यूरोप एशिय क्षेत्र को चिरस्थाई शांति तथा समान समृद्धि दिलाने में मददगार सिद्ध होगा ।
|
|
|