चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 16 तारीख को शांगहाई में अलग-अलग तौर पर शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर-सम्मेलन में भाग लेने आए पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़, मंगोलिया के राष्ट्रपति एन्खबायर, ईरानी राष्ट्रपति महमूद एहमदी नेजाद तथा भारत सरकार के प्रतिनिधि, भारतीय तेल व प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली दयोरा से भेंट की ।
पाक राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से मुलाकात के दौरान श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन सरकार और चीनी जनता पहले की ही तरह परम्परागत चीन पाकिस्तान मैत्री को मूल्यवान समझती है, और चीन व पाकिस्तान के बीच रणनीतिक सहयोग व साझेदार संबंधों को एक नयी मंजिल पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। श्री मुशर्रफ़ ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक, आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्रों में आदान-प्रदान व सहयोग निरंतर मज़बूत हो रहा है। पाकिस्तान दोनों देशों के संबंधों में और ज्यादा जीवनी शक्ति का संचार करने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग व साझेदार संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए चीन के साथ समान कोशिश करने को तैयार है ।
श्री एन्खबायर से भेंट के दौरान श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन व मंगोलिया के बीच पारस्परिक विश्वास व साझेदार संबंध सर्वतौमुखी विकास के दौर में प्रविष्ट कर गया है। उन्होंने बल देकर कहा कि सहयोग की खोज और विकास की मज़बूती भविष्य में दोनों देशों के संबंधों के विकास की मुख्य धारा बन जानी चाहिए ।
भारतीय तेल व प्राकृतिक गैस मंत्री श्री मुरली दयोरा से भेंट के दौरान श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन भारत के साथ चिरस्थाई स्थिर रणनीतिक सहयोग व साझेदार संबंधों के विकास में लगा हुआ है । दोनों पक्षों की समान कोशिशों से चीन-भारत संबंध जरूर नयी मंजिल पर पहुंचेगे । श्री दयोरा ने कहा कि भारत और चीन विश्व में तेज़ विकास कर रहे दो देश हैं। भारत की आशा है कि चीन के साथ सहयोग व समन्वय को मज़बूत कर समान विकास को आगे बढ़ाया जायेगा ।
|