• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-15 16:48:47    
शांग हाई सहयोग संगठन के शिखर-सम्मेलन में संयुक्त विज्ञप्ति जारी

cri
शांग हाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की राज्याध्यक्ष परिषद का छठा शिखर-सम्मेलन 15 तारीख को शांग हाई में आयोजित हुआ । सम्मेलन के बाद जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि सम्मेलन में शांग हाई सहयोग संगठन की स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ संबंधी घोषणा-पत्र और शांग हाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राज्याध्यक्षों के अंतरराष्ट्रीय सूचना सुरक्षा संबंदी वक्तव्य आदि दस्तावेज़ों की पुष्टि की गयी, और संगठन से जुड़े सिलसिलेवार सवालों को लेकर निर्णय लिये गये ।

विभिन्न देशों के राज्याध्यक्षों ने संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद पर प्रहार करना तथा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकने को संगठन के कार्यों में प्राथमिकता दी जाएगी । संगठन के सदस्य देशों के भीतर विभिन्न किस्मों का संयुक्त आतंक विरोधी अभ्यास जारी रहना सदस्य देशों के बीच संयुक्त आतंक विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए हितकर है ।

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में संगठन के भीतर आर्थिक सहयोग का कानूनी आधार व संगठनात्मक व्यवस्था उपलब्ध है । विभिन्न पक्षों ने ऊर्जा, सूचना तकनीक और यातायात को प्राथमिकता देने की मंजूरी दी । इन क्षेत्रों में सहयोग ठोस कार्यान्वयन के दौर में प्रविष्ट हो गया है।

सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की गयी कि कजाकस्तानी व्यक्ति बुलत नुर्गलियेव वर्ष 2007 से वर्ष 2009 तक शांगहाई सहयोग संगठन के महासचिव बनेंगे , अगले वर्ष संगठन के सदस्य देशों के राज्याध्यक्ष परिषद का शिखर सम्मेलन किर्गिजस्तान की राजधानी बिशकेक में आयोजित होगा।