• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-15 21:13:16    
श्री हू चिन थाओ ने शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के आयोजन को सफल कहा

cri

शांग हाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की राज्याध्यक्ष परिषद का शिखर सम्मेलन 15 तारीख को दक्षिण चीन के शांग हाई में आयोजित हुआ । चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ और अन्य सदस्य देशों के राज्याध्यक्षों ने मीडिया से कहा कि इसी दिन आयोजित सम्मेलन का आपसी विश्वास, एकता व सहयोग को सुदृढ़ करने का लक्ष्य पूरा हो गया है और सम्मेलन पूरी तरह सफल रहा है ।

शांग हाई सहयोग संगठन के छह सदस्य देशों के राज्याध्यक्ष, चार पर्यवेक्षक देशों के राज्याध्यक्ष व सरकार के प्रतिनिधि, शांग हाई सहयोग संगठन के महासचिव चांग द क्वांग तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति करजाई आदि नेता इसी दिन आयोजित हुए शिखर-सम्मेलन में उपस्थित हुए । चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने सम्मेलन की अध्यक्षता की और भाषण भी दिया । उन्होंने अपने भाषण में सर्वतौमुखी तौर पर शांग हाई सहयोग संगठन के प्रति चीन की नीति व विचार की व्याख्या की । उन्होंने शांग हाई सहयोग संगठन के विकास, इस क्षेत्र की चिरस्थाई शांति, समान स्मृद्धि व सामंजस्यपूर्ण क्षेत्र को बनाने के लिए चीन के सुझाव पर भी प्रकाश डाला ।

शांग हाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के बाद जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद पर प्रहार करना तथा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने को संगठन के कार्यों में प्राथमिकता दी जाएगी ।

सम्मेलन के बाद विभिन्न सदस्य देशों के राज्याध्यक्षों व मंत्रियों ने शांग हाई सहयोग संगठन की स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ घोषणा-पत्र समेत दस दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किये , जिन में सूचना-सुरक्षा, आतंक विरोध, शिक्षा, अर्थतंत्र व व्यापार और बैंकिंग सहयोग आदि शामिल हैं।

सम्मेलन के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की । उन्होंने कहा कि चीन व रूस विभिन्न क्षेत्रों के व्यवहारिक सहयोग बेहद क्रियाशील हैं , दोनों देशों के संबंधों का विकास अभूतपूर्व ऊंची बुलंदी पर है ।

श्री पुतिन ने कहा कि देशीय वर्ष से जुड़े आयोजनों से दोनों देशों की जनता की मैत्री बढ़ गयी है , यह दोनों देशों के ऊंचे स्तर वाले रणनीतिक साझेदार संबंधों से मेल खाता है ।

इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री कोफी अंनान ने तार भेज कर शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन की बधाई दी ।