• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-15 14:53:59    
श्री हु चिन थाओ ने कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन सफल हुआ

cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने 15 तारीख को शांगहाई में कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राज्याध्यक्षों की परिषद के छठे सम्मेलन का आपसी विश्वास , एकता व सहयोग को सुदृढ़ करने का लक्ष्य पूरा हो गया है और सम्मेलन पूरी तरह सफल रहा है ।

श्री हु चिनथाओ ने शांगहाई सहयोग संगठन के अन्य सदस्य देशों के राज्याध्यक्षों के साथ संवाददाताओं से मिलने के वक्त कहा कि विभिन्न सदस्य देशों के राज्याध्यक्षों ने सम्मेलन में शांगहाई सहयोग संगठन की स्थापना के बाद पिछले पांच सालों में व्यवस्था निर्माण , सुरक्षा , अर्थतंत्र और संस्कृति आदि क्षेत्रों और राजनयिक आवाजाही में प्राप्त उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया और माना कि संगठन द्वारा प्रवर्तित व पालित आपसी विश्वास , आपसी लाभ , समानता , सलाह मशविरे , विविध सभ्यताओं के सम्मान और साझे विकास की खोज की शांगहाई भावना संगठन के आगे विकास के लिए कार्यवाही का मापदंड है ।

श्री हु चिनथाओ ने कहा कि विभिन्न देशों के राज्याध्यक्षों ने यह निश्चय किया है कि संगठन के भीतरी निर्माण को परिपूर्ण किया जाएगा , प्रबल रूप से विभिन्न समझौताओं को अमली जामा पहना जाएगा , सक्रिय रूप से संगठन के पर्यवेक्षक देशों व संबंधित अन्तरराष्ट्रीय संगठनों के साथ आवाजाही व सहयोग को विस्तृत किया जाएगा और क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखी जाएगी तथा विभिन्न देशों की जनता को कल्याण लाया जाएगा ।

उन्हों ने कहा कि चीनी पक्ष दृढ़ता के साथ विभिन्न पक्षों के साथ मिल कर संगठन के आगे विकास को बढावा देगा और इस क्षेत्र को एक स्थाई शांति व समान समृद्धि वाले सामंजस्यपूर्ण इलाके के रूप में निर्मित करने की कोशिश करेगा ।