चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 15 तारीख को शांगहाई में शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने आये रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भेंट की । दोनों पक्षों का समान विचार है कि समान रूप से चीन रूस देशीय वर्ष से जुड़े आयोजन बखूबी अंजाम दिये जायेंगे ।
भेंट में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन व रूस विभिन्न क्षेत्रों के व्यवहारिक सहयोग बेहद क्रियाशील हैं , दोनों देशों के संबंधों का विकास अभूतपूर्व ऊंची बुलंदी पर है ।
श्री पुतिन ने कहा कि देशीय वर्ष से जुड़े आयोजनों से दोनों देशों की जनता की मैत्री बढ़ गयी है , यह दोनों देशों के ऊंचे स्तर वाले रणनीतिक साझेदार संबंधों से मेल खाता है ।
दोनों राज्याध्यक्षों ने शांगहाई सहयोग संगठन के ढांचे तले सहयोग मजबूत बनाने को कहा ।
|