• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-15 12:34:16    
हु चिन थाओ ने शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाषण दिया

cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने 15 तारीख को शांगहाई में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राज्याध्यक्षों की परिषद के छठे सम्मेलन में भाषण देते हुए शांगहाई सहयोग संगठन के प्रति चीन की नीतियों पर प्रकाश डाला और संगठन के विकास को आगे बढ़ाने के बारे में सुझाव पेश किए ।

श्री हु चिनथाओ ने शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन की बड़े पैमाने वाली वार्ता में कहा कि शांगहाई सहयोग संगठन के सफल अनुभवों का मर्म अडिग रूप से आपसी विश्वास , आपली लाभ , समानता , सलाह मशविरे का समर्थन और पालन करने तथा विविध सभ्यताओं का सम्मान करने तथा साझे विकास की खोज करने वाली शांगहाई भावना है। इस क्षेत्र को एक स्थाई शांति और समान समृद्धि वाले सामंजस्यपूर्ण इलाके के रूप में निर्मित करने के लिए श्री हु चिनथाओ ने यह सुझाव पेश किया है कि क्षेत्र के विभिन्न देश रणनीतिक सहयोग बढ़ाएं , अच्छे पड़ोसी के संबंध को मजबूत करें तथा शांगहाई सहयोग संगठन की दीर्घकालीन अच्छे पड़ोसी व मैत्री संधि संपन्न करें ।

श्री हु चिनथाओ ने यह भी कहा कि विभिन्न सदस्य देशों को सार्थक सहयोग को गहराई में लाने , समग्र विकास को गति देने तथा क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग के कानूनी ढांचे को परिपूर्ण करने की कोशिश करना चाहिए और बहुपक्षीय भागीदारी तथा समान लाभ मिलने वाले आर्थिक तकनीकी सहयोग मुद्दों को शीघ्र ही अमल में लाना चाहिए तथा विविध सांसकृतिक आदान प्रदान व सहयोग को सक्रिय रूप से चलाना और खुले सहयोग पर कायम रह कर विश्व शांति की रक्षा करना चाहिए ।