विकासः अगला पत्र इदरीसी क्लब से गुड्डू इदरीसी और साथी का है। पत्र में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है सिर्फ श्रोता वाटिका में जगह देने की बात की है। इदरीसी जी श्रोता वाटिका में छापने के लिए आपने तो कुछ भेजा ही नहीं है। आशा है अगली बार आप जरूर कुछ न कुछ भेजेंगे। अगला पत्र औरैया उत्तर प्रदेश से भरत कुमार वर्मा का है। उन्होंने लिखा है कि हिंदी प्रसारण के कार्यक्रम बहुत रोचक और ज्ञानवर्द्धक होते हैं, जिससे सामान्य ज्ञान की तैयारी अपने आप हो जाती है। श्रोता वाटिका में श्रोताओं के चीन यात्रा के लेख से ऐसा लगता है जैसे हमलोग ही यात्रा कर रहे हों।
चंद्रिमाः भरत जी को चीनी भाषा सीखने का भी बहुत शौक है। उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी और चीनी भाषा में हमें कुछ वाक्य भी भेजे हैं। साथ में उन्होंने पूछा है कि नाइस टू मीट यू को चीनी भाषा में कैसे कहेंगे। भरत जी चीनी भाषा में इस कहते हैं 见到你很高兴。भरत भाई आशा है कि आपकी चीनी भाषा की पढ़ाई जारी रहेगी और एक दिन आपके साथ मैं चीनी भाषा में बात कर सकूंगी। अगला पत्र मउ नाथ भंजन से फैज अहमद फैज का है। उन्होंने लिखा है कि हमलोग सीआरआई के कार्यक्रम पूरी लगन से सुनते हैं। बल्कि कार्यक्रम को और अच्छा बनाने के लिए अपने विचारों से भी अवगत कराते रहते हैं। उन्होंने एक गाने की भी फरमाइश की है। फिल्म का नाम है बॉडीगार्ड और गाने का नाम है तेरी मेरी मेरी तेरी।
विकासः फैज भाई आशा है आगे भी आप अपने विचारों से हमें अवगत कराते रहेंगे। चलिए हम आपकी पसंद का यह गाना पेश करते हैं लेकिन उससे पहले यह पत्र देखते हैं। यह अलीगंज उत्तर प्रदेश के डी डब्ल्यू लिस्नर्स क्लब से राजेन्द जैन का है। उन्होंने लिखा है कि सीआरआई के कार्यक्रम रोचक, ज्ञानवर्द्धक व उत्साहवर्द्धक होते हैं। 11 नवंबर के कार्यक्रम में मकबूल फिदा हुसैन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस जानकारी हेतु क्लब के सभी सदस्यों की तरफ से आपको धन्यवाद। राजेंद्र जी हमारी प्रशंसा के लिए आपका भी बहुत-बहुत धन्यवाद। चलिए इसी के साथ फिल्म बॉडीगार्ड से यह गाना सुनते हैं।