Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग विश्वविद्यालय में हिन्दी की पढ़ाई
2012-07-12 10:41:23

विकासः अगला पत्र अरवल बिहार से आसिफ खान का है। उन्होंने यह पत्र ललिता जी को लिखा है। उनका कहना है कि आपकी पसंद कार्यक्रम पूरे भारत में लोकप्रिय है। श्रोताओं को शनिवार का बेसब्री से इंतजार रहता है। अनिल से बातचित काफी अच्छा लगता है। इस कार्यक्रम में श्रोताओं द्वारा भेजी गई फरमाइशों को शामिल किया जाता है। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा है कि फरमाइशी गीत बजाने से पहले उनका नाम और पता बोलना नहीं भूलें। बच्चों के लिए भी कुछ गानें बजाएं। आसिफ जी बच्चों से जुड़े कई गीतों की फरमाईश भी की है। मैं आपका यह फरमाईश अनिल जी को जरूर दे दूंगा। आशा है आपकी पसंद कार्यक्रम में आप भी अपने फरमाईश का गाना अवश्य सुन सकेंगे।

चंद्रिमाः अगला पत्र मुजफ्फरपुर बिहार से द कोसमोस क्लब के मुकेश कुमार का है। उनका कहना है कि आपका पत्र मिला कार्यक्रम काफी रोचक है। इसमें श्रोताओं के पत्रों को पढ़ने के अलावा उनके प्रश्नों का भी उत्तर दिया जाता है। चीन का तिब्बत कार्यक्रम भी बहुत रोचक है। इस कार्यक्रम के द्वारा हमें तिब्बती लोगों के जन जीवन में हो रहे बदलाव के बारे में पता चलता है। कार्यक्रम में दीपक कुमार दास के साथ बातचीत काफी रोचक और ज्ञानवर्द्धक थी। हमें श्रोता वाटिका भेजने का कष्ट करें। मुकेश जी कार्यक्रम सुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम जल्द ही आपको श्रोता वाटिका का नया अंक भेजेंगे।

1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040