Web  hindi.cri.cn
12 साल: जीव-वर्जित क्षेत्र में इकलौती महिला सैन्य चिकित्सक
2011-12-26 14:50:30

लेकिन किसी भी नए काम में कठिनाईयां तो आती ही हैं।फङ यान के समक्ष में भी कुछ कठिनाईयां आईं।यहां तक कि कई लोगों ने कहा कि फङ यान ने अपने लाभ के लिये यह राय दी।लेकिन काम पर काफ़ी ध्यान देने वाली फङ यान ने डॉक्टर के नुस्खे के मुताबिक एक सूची बनायी।तुलना का परिणाम देख कर लोगों के मन से प्रश्न हट गये। इस बारे में फङ यान ने कहा:

"पहले साल हमारे काम में काफ़ी मुश्किलें आईं।पुरानी सीरींज बदलने के बाद कुछ लोग हमारा काम नहीं समझ पा रहे थे।कुछ लोगों को लगता था कि इस तरह से फ़िजूल-खर्च होगी।कुछ लोगों को शक था कि हमने सीरींज का दुरूपयोग किया है।इस स्थिति को देखते हुए मैंने एक सूची बनायी, जिससे यह ज़ाहिर होता था कि हम नुस्खे के अनुसार सीरींज का इस्तेमाल करते हैं।दूसरे साल इस मुद्दे पर लोगों के प्रश्न कम दिखे।तीसरे साल लोग डिस्पोज़ेबल सीरींज के आदि हो गये ।कभी-कभी हमें पुरानी सीरींज का प्रयोग करते देखकर हमारे रोगियों को तो अजीब लगता है।"

वर्ष 2004 से 2006 तक फङ यान को नाग्जू शाखा कमान में डिस्पोज़ेबल सीरींज का प्रसार करते हुए तीन साल बीत गये।इंजेक्शन का काम अधिक आसानी से चलता है।कीटाणु-शोधन की ज़रूरत नहीं पड़ती है।रोगियों के बीच क्रॉस-इंफ़ेक्शन का जोखिम भी घट गया है।फङ यान ने अपने इस काम को नेक काम बताया।


1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040