2008-08-24 21:46:39

पेइचिंग ऑलंपिक समाप्त

"पेइचिंग ऑलंपिक के बाद आम नागरिक उच्च गुणवत्ता वाले ऑलंपिक संस्थापनों का प्रयोग कर सकेंगे, खेलकूद और ऑलंपिक के प्रति चीनी लोगों का उत्साह और बढ़ेगा । मुझे विश्वास है कि चीन में खेलकूद भावना का विषय और विस्तरित होगा और एक नई मंजिल पर पहुंचेगा।"

यह थी पेइचिंग ऑलंपिक से चीनियों पर पड़े प्रभाव के प्रति ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री कोलिन मोनिहान की समझ। जबकि अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के बाज़ार विकास कमेटी के अध्यक्ष हेबर्ग का विचार इस प्रकार है:"ऑलंपिक के बाद चीन और पर्यटकों को आकृष्ट करेगा, अर्थतंत्र व उद्योग का विकास बढ़ेगा । दूरगामी दृष्टि से देखा जाए, तो न सिर्फ़ पेइचिंग को बल्कि सारे चीन को ऑलंपिक से लाभ मिलेगा ।"

                                

सात साल पहले पेइचिंग ने आवेदन करने के वक्त वचन दिया था कि पेइचिंग ऑलंपिक के जरिए चीनी युवाओं को ऑलंपिक खेल से जुड़ी शिक्षा मिलेगी । आज"ऑलंपिक शिक्षा"चीन के चालीस करोड़ युवाओं ने हासिल की है । अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की 87 वर्षीय वेनेजुएला की नागरिकता वाली मानसेवी सदस्या सुश्री फ़्र्लोर इसावा फ़ोंसेका ने कहा: "यह चीन के लिए एक अच्छा मौका है । ऑलंपिक से लोग चीन के सामाजिक जीवन में हुए परिवर्तन को देख सकते हैं । चीन ने विश्व के 204 देशों व क्षेत्रों के लिए अपना द्वार खोला, चीनी, युरोपीय, अफ्रीकी तथा अमरीकी भाई बहन इक्कठे हुए और आपस में भाई बहन बने । यह चीनी युवाओं के लिए बड़े लाभ की बात है । मेरा विचार है कि ऑलंपिक ने चीन को यह सब से महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।"

पेइचिंग ऑलंपिक ने विश्व के 204 देशों के क्षेत्रों के व्यक्तियों की नज़रें खींची हैं । हमारे भारतीय दोस्तों ने भी इस पर बड़ा ध्यान दिया है।

पेइचंग ऑलंपिक से न सिर्फ़ चीन को बल्कि सारे विश्व को लाभ मिला है। ऑलंपिक के दौरान विश्व के 80 देशों व क्षेत्रों के करीब दस हज़ार कलाकारों ने पेइचिंग में 227 किस्मों वाली रंगबिरंगी श्रेष्ठ प्रदर्शनियां, अभिनय व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं , जिन से विभिन्न संस्कृतियों के बीच आदान-प्रदान व संपर्क को मज़बूत हुआ है और विभिन्न देशों की जनता के बीच पारस्परिक समझ व मैत्री आगे बढ़ी है।

ऑलंपिक खेल के लिए पेइचिंग ऑलंपिक का महत्वपूर्ण अर्थ है । पेइचिंग ऑलंपिक की पवित्र मशाल रिले ऑलंपिक इतिहास में सब से ज्यादा समय, दायरा सब से व्यापक, भागीदारियों की संख्या सब से अधिक वाली गतिविधि रही है । 204 देशों व क्षेत्रों के दस हज़ार से ज्यादा खिलाड़ियों ने पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में भाग लिया, प्रतिनिधि मंडलों और खिलाड़ियों की संख्या भी इतिहास में एक रिकॉर्ड है । तीस हज़ार संवाददाताओं ने पेइचिंग आकर ऑलंपिक की रिपोर्टें दीं, विश्व के चार अरब दर्शकों ने ऑलंपिक का प्रसारण देखा ,ये सब ऑलंपिक के इतिहास में रिकॉर्ड है, जिस से विश्व में ऑलंपियाड और प्रभावशाली हो गया है ।

आज रात को पेइचिंग ऑलंपिक की पवित्र अग्नि बुझ गया, आज रात को ऑलंपिक का झंडा लंदन को दिया गया । पेइचिंग ऑलंपिक पुराने इतिहास वाले ऑलंपिक खेल और प्राचीन चीनी सभ्यता का हाथ मिलाना, यह विश्व की विभिन्न देशों की संस्कृतियां और चीनी संस्कृति का मिलन तथा पश्चिमी सभ्यता व पूर्वी सभ्यता के बीच जोशपूर्ण बातचीत है । सोलह दिन की प्रतियोगिता का समय कम है, लेकिन सोलह दिनों से विभिन्न देशों के व्यक्तियों के बीच की दोस्ती लम्बी होगी। वे चाहे किसी भी देश या क्षेत्र से आए हों, चाहे किसी भी जगह जाते हों, हम सब सदा के लिए एक ही परिवार के सदस्य हैं ।

आज हम ने वचन दिया कि एक दुनिया एक सपना के लिए हम लंदन में मिलेंगे। मिलन वर्ष 2012, मिलन ऑलंपियाड । चार साल बाद हम एक बार फिर मिलेंगे ।


1 2 3 4 5