2008-08-24 21:46:39

पेइचिंग ऑलंपिक समाप्त

सभी खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग लेने से पेइचिंग ऑलंपिक समिति द्वारा प्रस्तुत एक विशेषता व उच्च स्तर वाले ऑलंपिक का मुख्य लक्ष्य प्राप्त किया गया। हरित ऑलंपिक, तकनीकी ऑलंपिक व सांस्कृतिक ऑलंपिक की विचारधारा भी पूरी तरह प्रतिबिंबित हुई है।

"यह पक्की बात है कि पेइचिंग ऑलंपिक सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ है। स्टेडियम बहुत सुन्दर हैं और प्रतियोगिताएं भी आश्चर्यजनक हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रतियोगिताओं का संचालन सुचारू रूप से किया गया है। चीनी अधिकारियों व अन्तरराष्ट्रीय अधिकारियों के बीच संबंध अच्छी तरह स्थापित हुए हैं। अब हमें सभी मामलों पर संतोष है।"

                                 

पेइचिंग ऑलंपिक समिति के अनुसार पेइचिंग ऑलंपिक की निम्न चार विशेषताएं हैं चीनी शैली, सांस्कृतिक छवि, युग दृश्य और जनसाधारण की हिस्सेदारी। पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान ये विशेषताएं पूरी तरह प्रतिबिंबित हुई हैं। भारतीय ऑलंपिक प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश कल्माडी ने कहाः "पेइचिंग ऑलंपियाड का संगठन कार्य बहुत अच्छा है। 2010 में दिल्ली में कामनवेल्थ खेल आयोजित होंगे। पेइचिंग ऑलंपिक से भारत ने अनुभव प्राप्त किए हैं। हमें कामनवेल्थ खेल के आयोजन में लाभ मिलेगा।"

पेइचिंग ऑलंपिक समिति के वचनों के अनुसार उच्च स्तर वाला ऑलंपिक इन क्षेत्रों में प्रतिबिंबित हुआ है-- स्टेडियमों के संस्थापन में , प्रतियोगिताओं के संगठन के काम में, उद्धाटन समारोह में, सांस्कृतिक गतिविधियों में, मीडिया के लिए सेवा, सुरक्षा कार्य, स्वयंसेवा आदि में। पिछले 16 दिनों में विभिन्न देशों के खिलाड़ियों, अधिकारियों व यात्रियों ने अपने आप उच्च स्तर वाला पेइचिंग ऑलंपिक महसूस किया। पेइचिंग ऑलंपिक के संगठन के काम के बारे में अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की प्रवक्ता सुश्री डेविस ने कहाः " संगठन का सभी काम अच्छी तरह पूरा हुआ है, जिनमें बहुत से अधिकारियों व दर्शकों का स्वागत करना शामिल है। हमें इस पर संतोष है।"

अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के पेइचिंग ऑलंपिक समन्वय कमेटी के अध्यक्ष श्री हेन वेर्ब्रुगन ने मीडिया के लिए सेवा काम की प्रशंसा की। उन्होंने कहाः "मुख्य न्यूज केन्द्र न सिर्फ संवाददाता के लिए काम करने की जगह है, बल्कि उन का दूसरा घर भी है। वे श्रोताओं को विविध ऑलंपिक सूचनाएं देने के लिए दिन में 24 घंटे यहां काम करते हैं। हम संवाददाताओं को सभी जरूरी चीज़ें देने के लिए संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन की कोशिशों से मुख्य न्यूज केन्द्र ऑलंपिक के दौरान दुनिया की सभी मीडिया संस्थाओं का घर बन गया है।"

पेइचिंग ऑलंपिक ने एक विशेष व उच्चर स्तर वाला ऑलंपिक साकार किया, जिस का श्रेय "हरित ऑलंपिक","वैज्ञानिक व तकनीकी ऑलंपिक"और"मानवीय ऑलंपिक"वाली विचारधारा को जाता है ।

वर्ष 2001 में ऑलंपिक आयोजन का आवेदन सफल होने के बाद पेइचिंग ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कुल एक खरब 40 अरब य्वान की राशि लगाई । आज पेइचिंग ने अपने द्वारा दिए गए सारे वचनों को निभाया है। हरित ऑलंपिक आयोजित करने के कारण पेइचिंग का आकाश और नीला, पानी और स्वच्छ हो गया है, जिस से पर्यावरण संरक्षण की विचारधारा लोगों के दिलों में घर कर गयी है ।

पेइचिंग ने ऑलंपिक के आवेदन के दौरान वैज्ञानिक व तकनीकी ऑलंपिक बनाने की विचारधारा पेश की । पेइचिंग ऑलंपिक के तैयारी कार्य में वैज्ञानिक व तकनीकी विचारधारा हर कोने में दिखाई पड़ती है । चीनी राष्ट्रीय जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की स्थाई समिति के अध्यक्ष चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्री श्री वानकांग ने कहा:"पेइचिंग ऑलंपिक को ऑलंपिक के इतिहास में एक विशेष व उच्च स्तरीय खेल समारोह बनाने के लिए चीन ने दस महत्वपूर्ण वैज्ञानिक व तकनीकी परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया, ऑलंपिक खेल समारोह में जिन का प्रयोग किया गया, बाद में इन परियोजनाओं से और अधिक आर्थिक व सामाजिक मुनाफा पैदा होगा ।"

सात साल पहले अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति द्वारा पेइचिंग के बारे में दी गई आकलन रिपोर्ट में कहा गया था कि पेइचिंग ऑलंपियाड के आयोजन से चीन और विश्व खेलकूद के लिए अद्वितीय योगदान प्रदान किया जाएगा । सात साल बाद आज पेइचिंग ऑलंपिक का समापन समारोह आयोजित हुआ । पेइचिंग ने अपनी वास्तविक कार्रवाइयों के जरिए साबित किया है कि पेइचिंग ऑलंपिक ने सच्चे माइने में चीन, विश्व और ऑलंपिक खेल कूद तीन क्षेत्रों में जीत हासिल की है ।

1 2 3 4 5