2008-08-24 21:46:39

पेइचिंग ऑलंपिक समाप्त

पेइचिंग के स्थानीय समय के अनुसार 24 अगस्त की रात को यह मधुर धुन फिर एक बार चीन की राजधानी पेइचिंग के नेस्ट बर्ड राष्ट्रीय स्टेडियम में गूंज उठी है , 16 दिवसीय 29 वां ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक खेल समारोह संपन्न हो गया है।

पिछले 16 दिनों में 204 देशों व क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने असाधारण उपलब्धियों से और तेज , और ऊंची तथा और भरपूर ऑलंपिक भावना की अभिव्यक्ति की है , साथ ही अपनी ठोस कार्यवाहियों के जरिये हिस्सेदारी विजय से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है का ऑलंपिक निचोड़ निकाला है , जिस से पेइचिंग ऑलंपिक का एक दुनिया एक सपना का लक्ष्य साकार हो गया है।

                                        

आज रात को पेइचिंग ऑलंपिक अपने उत्थान पर पहुंच गया है , लोगों ने एक शानदार समापन समारोह के माध्यम से समान रूप से पिछले अविस्मरणीय 16 दिनों को याद किया और एक ही स्वर में शांति व मैत्री का गीत गाया।

पेइचिंग ऑलंपिक संयोजक समिति के अध्यक्ष श्री ल्यू छी ने समापन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक खेलकूद का भव्य समारोह है, शांति का भव्य समारोह है और मैत्री का भव्य समाहोर भी है ।

"पिछले 16 दिनों में विश्व के 204 देशों व क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने अपना असाधारण प्रदर्शन व बेहतरीन स्पर्द्धा भावना प्रदर्शन किये है और गौरवमय कामयाबियां हासिल कीं । उन्होंने 38 विश्व रिकोर्ड तोड़ दिये । पेइचिंग ऑलंपिक चीन के प्रति विश्व का विश्वास है, भिन्न देशों व क्षेत्रों, भिन्न जातियों तथा भिन्न संस्कृतियों संपन्न लोगों से गठित एकजुट व मैत्रीपूर्ण ऑलंपिक परिवार है , जिस से आपसी समझ व मैत्री बढ़ गयी है । चीनी जनता ने अपने जोशपूर्ण भावना से अपने वचन का पालन किया और हरित ऑलंपिक, वैज्ञानिक व तकनीकी ऑलंपिक, मानवीय ऑलंपिक को मूर्त रूप दिया और शानदार व समृद्ध सांस्कृतिक व खेलकूद विरासत छोड़ दी है ।"

अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री रोगे ने समापन समारोह में भाषण देते हुए पेइचिंग ऑलंपिक की उपलब्धियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा:"मैं चीनी जनता , सभी असाधारण स्वयं सेवकों और पेइचिंग ऑलंपिक संयोजक समिति का आभारी हूँ । मौजूदा ऑलंपिक खेल समारोह के जरिए विश्व चीन से और ज्यादा परिचित हुआ है , जबकि चीन ने विश्व को भी ज्यादा समझ लिया है । आज रात को उपस्थित सभी खिलाड़ी सच्चे आदर्श मिसाल हैं । आप लोगों ने खेलकूद की संबद्धता पूर्ण रूप से दिखाई है । दुश्मनी रखने वाले देशों से आये प्रतिद्वंद्वियों के बीच एक दूसरे के गले लगाने में ऑलंपिक भावना की किरण चमक रही है। आशा है कि स्वदेश लौटने के बाद आप लोग सदा के लिये इसी भावना को प्रदर्शित करते रहेंगे ।"

अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष रोग्गे ने समापन समारोह में भाषण देते हुए पेइचिंग ऑलिंपिक में प्राप्त भारी उपलब्धियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

1 2 3 4 5