2008-08-24 21:46:39

पेइचिंग ऑलंपिक समाप्त

सच्चे मायनों में विजय प्राप्त करने के बाद मुझे पता चला कि विश्व रिकार्ड तोड़ा गया है , अपने नाम को ऑलंपिक चैम्पियनों की नामसूची में अंकित करना मेरे लिये संतोष की बात है ।

यह बात जमाईका के धावक बोल्ट ने कही । 16 अगस्त को बोल्ट ने पुरुषों की सौ मीटर दौड़ के फाइनल मैच में 9.69 सैकेंड से विश्व रिकार्ड तोड़ दिया , जिस से मानव जाति प्रथम बार 9.70 सैकेंड की इस दौड़ में प्रविष्ट हुई । यह उत्साहवर्द्धक उपलब्धि हमेशा पेइचिंग ऑलंपिक से जुड़ी रहेगी।

                                        

श्रोता दोस्तो , अब आप चाइना रेडियो इंटरनेशनल से पेइचिंग ऑलंपिक समापन समारोह के बारे में विशेष रिपोर्ट सुन रहे हैं ।

दस हजार खिलाड़ियों ने ऑलंपिक में 302 स्वर्ण पदक जीतने के लिये बेहतर प्रदर्शन किया है , आखिरकार ऑलंपिक में स्वर्ण-पदक या पदक प्राप्त करने वाले कम हैं । लेकिन फिर भी सभी खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंटों की स्पर्द्धाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है और अपनी ठोस कार्यवाहियों के जरिये ऑलंपिक खेल समारोह की इस दूसरी धारणा को मूर्त रूप दिया है कि हिस्सेदारी विजय से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है , वे सब ऑलंपिक मैदान के वीर कहलाने लायक हैं ।

"इराक, इराक, इराक।"

जब अंतिम समय में इराक के ऑलंपिक प्रतिनिधिमंडल के 7 खिलाड़ी पेइचिंग आकर ऑलंपिक में भाग ले रहे हैं, तब उन्हें लोगों का उत्साह मिला। इराक के ऑलंपिक मामलात समंव्यक श्री शर्हाद फतह ने कहाः

"चीनी और विदेशी संवाददाता, यहां तक कि सारी दुनिया के लोगों ने इराकी ऑलंपिक प्रतिनिधिमंडल पर ध्यान दिया है। हालांकि इस समय इराक की स्थिति कठिन है, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने इन कठिनाइयों व बंधनों को दूर किया है, जिनमें मरने का खतरा व हत्या शामिल हैं। वे फिर भी प्रशिक्षण ले रहे हैं और अपने देश की ओर से ऑलंपिक में भाग ले रहे हैं। इराकी लोग उन पर गौरव महसूस करते हैं, जबकि विदेशी लोग भी उन की प्रशंसा करते हैं।"

सुश्री रुबिना मुगिम्यार अफगानिस्तान के ऑलंपिक प्रतिनिधिमंडल में एकमात्र महिला हैं। उन के विचार में पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने से उन का सपना साकार हो गया है। उन्होंने कहाः "मुझे पक्का विश्वास है कि मैं पेइचिंग ऑलंपिक में सफलता प्राप्त करूंगी। पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है। भविष्य में जो भी होगा, पर आज मेरा सपना साकार हो गया है।"

सुश्री हले वेनदी सोलमन द्वीपसमूह के 3 खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 58 किलो महिला भारोत्तोलन की प्रतियोगिता में भाग लिया, लेकिन वे सिर्फ अंतिम स्थान पर रहीं। उन्हें इस पर खेद नहीं है। उन्होंने कहाः "मैं पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने पर गौरव महसूस करती हूं। मैंने पहली बार ऑलंपिक में भाग लिया है। मैं सोलमन द्वीपसमूह की एकमात्र भारोत्तोलन खिलाड़ी होने पर गौरव महसूस करती हूं।"

1 2 3 4 5