Web  hindi.cri.cn

सीपीपीसीसी के 5वें सम्मेलन का दूसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित
खबरें
• चीनी जन प्रतिनिधि सभा के अधिवेशन में राष्ट्रीय अर्थतंत्र और सामाजिक विकास योजना पारित
• कोरियाई प्रायद्वीप मामले पर चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की आशा
• चीन मुक्त व्यापार और खुलेपन के विस्तार का समर्थन करता है :ली ख-छ्यांग
• चीनी प्रधान मंत्री चीन अमेरिका संबंधों पर आशावान है
• चीन में नागरिक कानून संहिता मसौदा पारित
• 12वीं एनपीसी का 5वां पूर्णाधिवेशन संपन्न
• जन सलाहकार सम्मेलन चीन के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाता है
• "एक पट्टी एक मार्ग"में भागीदारी से लाभ मिलेगा : नेपाली विद्वान
विस्तृत>>
दस मुख्य मुद्दे
• भ्रष्टाचार पर लगाम कसना • लोक-कल्याण
• पर्यावरण संरक्षण • नवोन्मेष
• क्षेत्रीय एकीकरण • सिविल लॉ के व्यापक सिद्धांतों का खांका तैयार
• ग़रीबी उन्मूलन का लक्ष्य • आपूर्ति संबंधी ढांचागत सुधार
• स्थिर आर्थिक विकास • तेरहवीं पंचवर्षीय योजना
फ़ोटो

• सीपीपीसीसी के 5वें सम्मेलन का दूसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

• चीन में साल 2017 के मुख्य कार्य

• 12वीं एनपीसी के 5वें पूर्णाधिवेशन में चीन सरकार की वार्षिक कार्य नीति रोड मैप जारी

• एनपीसी का पांचवां पूर्णाधिवेशन 10.5 दिन चलेगा

• 2017 वार्षिक सम्मेलन के दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी

• अपना विजिटिंग पास लेते संवाददाता

• ह नान प्रांत से पेइचिंग पहुंचे एनपीसी के सदस्य

• पंजीकरण कराते एनपीसी के सदस्य
विस्तृत>>
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040