12वीं एनपीसी का 5वां पूर्णाधिवेशन 5 मार्च की सुबह पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग समेत पार्टी व देश के नेताओं ने भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की। उन्होंने पिछले एक साल में सरकार के कार्य का सारांश दिया और 2017 वार्षिक सरकारी नीति का रोड मैप बतलाया। विश्व के दूसरे बड़े आर्थिक इकाई के रूप में चीन किस तरह विश्व अर्थतंत्र का नये इंजन बनेगा? चीन में सुधार में कैसी नयी उपलब्धियां हासिल की जाएंगी। चीन सरकार चिकित्सा, रिहाइशी मकान एवं पर्यावरण संरक्षण आदि जनता के ध्यानाजनक सवालों का किस तरह जवाब दे सकेगी? इन सवालों के जवाब चीन सरकार की इस वार्षिक कार्य रिपोर्ट में मौजूद है।
आगामी कई दिनों में एनपीसी के 3000 प्रतिनिधि सरकारी कार्य रिपोर्ट पर परामर्श देंगे और पूर्णाधिवेशन के संपन्न के दौरान मतदान करेंगे।
(श्याओयांग)