12वीं एनपीसी का 5वां पूर्णाधिवेशन संपन्न
2017-03-15 12:53:11 cri
12वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) का 5वां पूर्णाधिवेशन 15 मार्च को पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में संपन्न हुआ। पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय समिति की कार्य रिपोर्ट की पुष्टि की गई। नागरिक कानून के सामान्य प्रावधानों के मसौदे को पारित किया गया। राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा हस्ताक्षरित नम्बर 66 अध्यक्षीय आदेश को सार्वजनिक किया गया। 13वीं एनपीसी के प्रतिनिधियों की संख्या और चुनाव से जुड़े मामले समेत कानूनी दस्तावेज़ मतदान द्वारा पारित हुआ।
एनपीसी की स्थाई समिति के अध्यक्ष चांग दच्यांग ने समापन समारोह की अध्यक्षता की।
सम्मेलन में मतदान के माध्यम से सरकारी कार्य रिपोर्ट, साल 2016 राष्ट्रीय आर्थिक सामाजिक विकास की कार्यान्वयन स्थिति और साल 2017 राष्ट्रीय आर्थिक सामाजिक विकास योजना, साल 2016 केंद्रीय और स्थानीय बजट की कार्यान्वयन स्थिति और साल 2017 केंद्रीय और स्थानीय बजट, एनपीसी की स्थाई समिति की कार्य रिपोर्ट, सर्वोच्च जन न्यायालय की कार्य रिपोर्ट, सर्वोच्च जन प्रोक्युरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट जैसे 6 निर्णय पारित किये गये। इसके साथ ही हांगकांग और मकाओ दोनों विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों में 13वीं एनपीसी प्रतिनिधियों के चुनाव के दो तरीके भी पारित हुए।
(श्याओ थांग)