कोरियाई प्रायद्वीप मामले पर चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की आशा
2017-03-15 15:15:27 cri
15 मार्च को कोरियाई प्रायद्वीप के मामले पर चर्चा करते हुए चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के मामले पर चीन का रुख स्पष्ट है, चीन कोरियाई प्रायद्वीप पर गैर नाभिकीयकरण, कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिरता और शांति, वार्ता और ताल-मेल से मामलों के समाधान पर कायम है।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन हमेशा से परमाणु अप्रसार व्यवस्था का दृढ़ता से समर्थन करता है। वास्तव में हाल ही में कोरियाई प्रायद्वीप यहां तक कि उत्तर-पूर्वी एशिया में कुछ तनावपूर्ण स्थिति बनी रही है। तनाव से मुठभेड़ की आशंका बढ़ती है, जिससे विभिन्न पक्षों को नुकसान पहुंचता है। हमें आशा है कि विभिन्न पक्ष तनाव को कम करने के लिए कोशिश करेंगे, ताकि विभिन्न पक्ष वार्ता के रास्ते पर वापस लौटें और अंतिम रूप से मामले का समाधान करें।
(वनिता)